Advertisement

अक्षय को नेशनल अवॉर्ड दिए जाने पर उठे सवाल पर तो प्रियदर्शन ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि अक्षय के साथ प्रियदर्शन की नजदीकियों के कारण उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है. इस मामले पर अब प्रियदर्शन ने सफाई दी है.

प्रियदर्शन प्रियदर्शन
दीपिका शर्मा
  • ,
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

अक्षय कुमार को शुक्रवार को उनकी फिल्म 'एयरलिफ्ट' और 'रुस्तम' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि अक्षय को यह अवॉर्ड नेशनल अवॉर्ड के जूरी हेड प्रियदर्शन से नजदीकियों के कारण मिला है.

अब प्रियदर्शन ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि पता नहीं लोग ऐसा क्यों सोच रहे हैं. पिछली बार जब रमेश सिप्पी जूरी हेड थे, तब अमिताभ बच्चन को 'पीकू' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था और जब प्रकाश झा ने अजय देवगन को अवॉर्ड के लिए चुना था, तब तो किसी ने शोर नहीं मचाया.

Advertisement

प्रियदर्शन ने कहा- अक्षय का नेशनल अवॉर्ड 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' दोनों के लिए

उन्होंने आगे कहा कि अक्षय को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड उनकी दो फिल्मों 'एयरलिफ्ट' और 'रुस्तम' में अच्छे परफॉरमेंस के लिए दिया गया है. ये मेरे अकेले का फैसला नहीं था, ये जूरी का फैसला था. एक परफॉरमेंस ड्रामा के लिए और दूसरा रीयल लाइफ स्टोरी के लिए दिया गया है. लेकिन नियम के मुताबिक केवल एक ही फिल्म को मेंशन कर सकते हैं, इसलिए 'रुस्तम' को मेंशन किया गया है. लेकिन ये अवॉर्ड उन्हें दोनों फिल्मों के लिए दिया गया हैं.

'गूगल से भी तेज बीवी है मेरे पास', जानें अक्षय के 10 बेहतरीन QUOTES

आपको बता दें कि अक्षय, प्रियदर्शन की 'गरम मसाला', 'हेरा फेरी', 'भागम भाग', 'दे दना दन', 'खट्टा मीठा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement