Advertisement

प्रियांक ने बेनाफ्शा को किया ब्लॉक, रिश्ते में आई दूरियां

'बिग बॉस 11' में प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला बहुत करीब आ गए थे. हालांकि अब दोनों यही कहते हैं कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन अब दोनों की दोस्ती में भी दरार आ गई है.

प्रियांक शर्मा,  बेनाफ्शा सूनावाला प्रियांक शर्मा, बेनाफ्शा सूनावाला
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

'बिग बॉस 11' में प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला की नजदीकियां सबने देखी थी. एक एपिसोड में प्रियांक, लव को यह कहते हुए भी सुनाई दिए थे कि मेरे मन में बेनाफ्शा के लिए सच्ची फीलिंग्स आ गई हैं. हालांकि घर से बाहर आने के बाद दोनों ने कहा कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन अब दोनों की दोस्ती के बीच दरार आ गई है और प्रियांक ने बेनाफ्शा को हर जगह से ब्लॉक कर दिया है.

Advertisement

यह बात बेनाफ्शा ने ट्वीट कर बताई. उन्होंने लिखा- इसलिए मैं कहती हूं कि तुम्हें मुझसे लड़ाई नहीं करनी चाहिए. इससे तुम्हें बहुत तनाव हो जाता है. अब तुमने मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया है क्योंकि तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो, मुझे कॉल करो. मेरे पास तुम्हें कॉन्टेक्ट करने का कोई और तरीका नहीं है. हाहाहा

एक इंटरव्यू में जब प्रियांक से बेनाफ्शा संग उनकी नजदीकियों के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- बेनाफ्शा और मेरा रिश्ता बहुत खूबसूरत है. हम एक-दूसरे का मजाक उड़ाते हैं. हम मस्ती-मजाक करते हैं. हां, शो में ऐसा लगा कि वो मेरे पीछे पड़ी है, लेकिन मैं कह देना चाहता हूं कि जितना वो मुझसे प्यार करता है उससे ज्यादा मैं बेनाफ्शा सूनावाला से से प्यार करता हूं.

प्रपोज डे पर फैन ने प्रियांक शर्मा के साथ ऐसा क्या किया कि रो पड़े?

Advertisement

हालांकि शो के बाहर आने के बाद बेनाफ्शा ने कहा था कि प्रियांक मेरे भाई जैसा है. उसके उन्होंने अपने कमेंट पर सफाई भी दी थी. कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं. इस बारे में प्रियांक ने कहा था- मेरे और बेन के बीच सब सही है. दरअसल, वो थाइलैंड चली गई थी. उसे पता नहीं था कि मैं घर से निकल जाऊंगा. उसे पता होता तो वो मेरे लिए रुकती. हमारे बीच कोई गलतफहमी नहीं है. मैं उससे बहुत प्यार करता हूं. वो भी मुझसे बहुत प्यार करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement