Advertisement

'बाजीराव मस्तानी' में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण करेंगी लावणी

संजय लीला भंसाली की फिल्मों में नजर आने वाली भव्यता कुछ खास होती है तो उसके गीत-संगीत भी दर्शकों की जुबान पर खूब चलते हैं.

Deepika Padukone and Priyanka Chopra Deepika Padukone and Priyanka Chopra
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

संजय लीला भंसाली की फिल्मों में नजर आने वाली भव्यता कुछ खास होती है तो उसके गीत-संगीत भी दर्शकों की जुबान पर खूब चलते हैं. वे अपनी अगली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में भी कुछ ऐसा ही जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.

फिल्म में वे एक लावणी नंबर लेकर आ रहे हैं. इस गाने की कोरियोग्रापी रेमो डीसूजा करेंगे और इसमें प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण अपने हुस्न की बिजलियां गिराती नजर आएंगी. इस गाने को 15 दिन के अंदर शूट किया जाएगा और इसमें 50 डांसर होंगे. इस सांग के लिए दोनों हीरोइनों ने दस दिन तक प्रैक्टिस की है. रेमो ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जाहिर है यह लावणी नंबर है लेकिन इसे फोक और क्लासिकल कहना भी गलत नहीं होगा. संजय लीला भंसाली के साथ काम करना आसान नहीं है क्योंकि वे परफेक्शन चाहते हैं.'

Advertisement

संजय ने कहा, 'देवदास' के 12 साल बाद, पहली बार अपने समय की दो हीरोइनों को दर्शक एक साथ डांस करते देखेंगे. यह लावणी सॉन्ग है.'  फिल्म 'देवदास' में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement