Advertisement

'दिल धड़कने दो' में मैंने और प्रि‍यंका ने एक साथ गाना गाया: फरहान अख्‍तर

हरफनमौला एक्‍टर, डायरेक्‍टर और सिंगर फरहान अख्तर ने अपने करियर का पहला डुएट गाना गाया है. फरहान ने यह गाना प्रियंका चोपड़ा के साथ मिलकर गाया है.

Priyanka Chopra and Farhan Akhtar (center) Priyanka Chopra and Farhan Akhtar (center)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

हरफनमौला एक्‍टर, डायरेक्‍टर और सिंगर फरहान अख्तर ने अपने करियर का पहला डुएट गाना गाया है. फरहान ने यह गाना प्रियंका चोपड़ा के साथ मिलकर गाया है.

फरहान ने यह गाना अपनी बहन जोया अख्तर की आने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो' में गाया है. फरहान ने इस बारे जानकारी देते हुए कहा, 'हां, मैंने और प्रियंका ने 'दिल धड़कने दो' में एक डुएट गाना गाया है.' फरहान इससे पहले फिल्‍म 'रॉक ऑन', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'शादी के साइड इफेक्ट्स' के लिए भी गाना गा चुके हैं.

Advertisement

फरहान ने इस बारे में यह भी कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि मैं दूसरे एक्‍टर्स के लिए गा सकता हूं. यह बात मुझे हजम नहीं होती.' वहीं अगर प्रियंका की बात की जाए कि वह किसी दूसरी एक्‍ट्रेस के लिए गाएंगी तो इसकी उम्‍मीद भी ना के बराबर है.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement