Advertisement

कपिल के शो पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा, शादी में निक को दिया था सिलेंडर लाने का काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी नई फिल्म द स्काई इज पिंक को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वह फरहान अख्तर के अपोजिट नजर आएंगी. इन दिनों दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी कड़ी में दोनों ने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की.

कपिल शर्मा और प्रियंका चोपड़ा कपिल शर्मा और प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी नई फिल्म द स्काई इज पिंक को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वह फरहान अख्तर के अपोजिट नजर आएंगी. इन दिनों दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी कड़ी में दोनों ने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. शो में कपिल ने प्रियंका चोपड़ा की शादी से जुड़े कई मजेदार सवाल पूछे जिसके जवाब भी उन्होंने दिलचस्प अंदाज में दिए. शो में प्रियंका ने बताया कि उनकी शादी की तैयारी के दौरान पति निक जोनस ने किस तरह हाथ बंटाया था.

Advertisement

कपिल शर्मा ने प्रियंका से पूछा, जिस तरह इंडिया में शादी से पहले ढेर सारी तैयारियां की जाती हैं जैसे सिलेंडर लाना और भी कई चीजें. तो क्या निक ने भी शादी की तैयारी में ऐसा कुछ किया था? इसके जवाब में प्रियंका ने बताया कि निक ने भी ऐसे काम किए थे. उन्होंने निक को सिलेंडर लाने के लिए भेजा था. प्रियंका ने बताया कि शादी से 10 दिन पहले निक और उनका परिवार इंडिया आ गया था. उन्होंने शादी के तैयारियों में खूब मदद की थी ताकि वह 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग कर सके.

इस दौरान प्रियंका ने भी कपिल से कई सवाल किए. उन्होंने कपिल से पूछा कि अगर तुम्हारी मम्मी तुम्हें बुलाती हैं और दूसरी तरफ से गिन्नी ने बुलाया तो कहा जाओगे? कपिल ने कहा, ''ये दोनों अलग-अलग होती नहीं है साथ में होती है. दोनों ने गिरोह बनाया हुआ है.'' तभी ऑडियंस में बैठीं कपिल की मम्मी बोलती हैं ये पहले वाइफ के पास जाएगा ये. ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं.

Advertisement

फिल्म द स्काई इज पिंक की बात करें तो प्रियंका काफी समय बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इसमें उनके और फरहान अख्तर के अलावा रोहित सराफ और जायरा वसीम नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस ने किया है. 'द स्काई इज पिंक' मोटिवेशनल स्पीकर आइशा चौधरी के माता-पिता आदिति और निरेन पर आधारित है. इस फिल्म में जायरा वसीम दोनों की बेटी का रोल निभाएंगी.  फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement