Advertisement

प्रियंका चोपड़ा के इस रिकॉर्ड के आगे बड़े-बड़े स्टार फेल

फोर्ब्स ने 'क्वांटिको' में अभिनय के बाद प्रियंका चोपड़ा को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी अभिनेत्रियों की सूची में शामिल किया है.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:29 AM IST

अमेरिकी सीरिज 'क्वांटिको' में अभिनय के बाद प्रियंका चोपड़ा फोर्ब्‍स की सूची में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय टीवी एक्‍ट्रेस बन गई हैं. फोर्ब्‍स की ओर से जारी विश्व की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची में प्रियंका आठवें पायदान पर हैं, जबकि सोफिया वरगेरा पिछले पांच सालों से पहले पायदान पर बनी हुई हैं.

कर एवं प्रबंधन शुल्क के भुगतान से पहले कोलंबियाई-अमेरिकी अभिनेत्री वरगेरा ने 4.4 करोड़ डॉलर की रकम से घर खरीदा है. हालांकि उनकी यह सारी कमाई टीवी शो मॉर्डन फेमिली से नहीं हुई है वो उत्पादों के विज्ञापनों के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करती हैं. पिछले साल 'एबीसी' के 'क्वांटिको' से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका ने इस सीरियल में काम करके 1.1 करोड़ डॉलर की कमाई की. अब वह इस सीरियल की दूसरी सीरिज की तैयारियों में लगी हैं.

Advertisement

प्रियंका ने पिछले एक साल के दौरान बॉलीवुड की दो फिल्मों 'बाजीराव मस्तानी' और 'जय गंगाजल' में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म 'बेवाच' से अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की अभिनय दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में उन्होंने ड्वेन जानसन के साथ काम किया था, जो दुनिया में अभिनय के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं.

फोर्ब्‍स मैगजीन के अनुसार प्रियंका ने भी दूसरी टीवी अभिनेत्रियों की तरह सिर्फ एक ही फिल्म और अभिनय से यह कमाई नहीं की है. प्रियंका भारत में विज्ञापन से कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची में भी टॉप पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement