Advertisement

भारत के बाद प्रियंका को मिली दूसरी फिल्म, इस एक्टर के साथ बनी जोड़ी

प्रियंका चोपड़ा फिल्म भारत से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. कुछ समय तक हॉलीवुड में बिजी रहने के बाद प्रियंका ने भारत का रुख कर लिया है. सलमान खान के साथ भारत के बाद प्रियंका को अब एक और फिल्म मिल गई है.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'भारत' से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. कुछ समय तक हॉलीवुड में बिजी रहने के बाद प्रियंका ने भारत का रुख कर लिया है. सलमान खान के साथ 'भारत' के बाद प्रियंका को अब एक और फिल्म मिल गई है.

Indianexpress.com के मुताबिक, प्रियंका फिल्ममेकर सोनाली बोस की फिल्म में फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी. वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा- 'फिल्म आयशा चौधरी की जिंदगी और उनकी किताब My Little Epiphanies पर आधारित है. प्रियंका और फरहान, आयशा के पेरेंट्स के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में जायरा वसीम, आयशा के रोल में दिखेंगी. फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होगी.'

Advertisement

एक और कदम आगे बढ़ी प्र‍ियंका, निक जोनस के पापा से भी की दोस्ती

आयशा चौधरी एक प्रेरक वक्ता थीं, जिन्हें 13 साल की उम्र में pulmonary fibrosis नामक बीमारी हो गई थी, लेकिन इससे उनके उत्साह में कमी नहीं आई. बहुत कम उम्र में ही उन्होंने TEDx, INK जैसे प्लेटफॉर्म पर बोलना शुरू कर दिया था. 18 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement