Advertisement

प्रियंका के बॉयफ्रेंड निक का पुराना इंटरव्यू हो रहा है वायरल

उम्र में बड़ी महिला को डेट करने के सवाल पर प्रियंका के बॉयफ्रेंड निक का इंटरव्यू वायरल.

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

प्रिंयका चोपड़ा और निक जोनस का रिलेशनशि‍प ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलिवड में भी टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. मीडिया में इस कपल की तस्वीरें खूब छाई रही हैं और अब निक जोनस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया है.

प्रियंका-निक की शादी के लिए राजी हुईं एक्ट्रेस की मां? दिया ये जवाब

निक जोनस इस इंटरव्यू में टॉक शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचे हैं और फैन्स के कई सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं. What Happens Live with Andy Cohen नाम के शो में निक जोनस से एक फैन मजेदार सवाल पूछती हैं. वो निक से सवाल करती हैं- अब तक उन्होंने जितनी भी औरतों को डेट किया है उनमें से सबसे ज्यादा उम्र कितनी है?

Advertisement

निक संग रिश्ते पर खुलकर बोलीं प्रियंका- एक दूसरे को समझ रहे हैं

इस सवाल पर पहले तो निक हंसते है और फिर शो के होस्ट एंडी चुटकी लेते हुए कहते हैं, शायद 70 साल. निक आगे कहते हैं, 'डेटिंग के लिए महिला की उम्र कितनी हो इस पर मेरी कोई लिमिट नहीं है. इसके अलावा सबसे ज्यादा उम्र वाली लड़की जिसे मैं डेट पर लेकर गया हूं उनकी उम्र करीब 33 से 35 साल है.'

इसके बाद निक से ये भी सवाल किया गया कि उन्हें अपने से ज्यादा उम्र की महिलाओं में कौन सी चीज आकर्षित करती है. निक ने जवाब में कहा- 'वे जानती हैं उन्हें क्या चाहिए.'

बॉलीवुड में प्रियंका और निक की शादी और सगाई की गॉसिप पर भी खूब चटखारे लिए जा रहे हैं. हाल ही में जब मधु चोपड़ा से एक रिपोर्टर ने पूछा कि प्रियंका-निक की शादी को लेकर आप कितने सीरियस हैं? इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा- 'आप कितने सीरियस हो? फिर रिपोर्टर ने कहा,- हम तो हैं. इसके बाद मधु चोपड़ा ने कहा- आप सीरियस हैं तो हम भी सीरियस हो जाएंगे.'

Advertisement

कुछ दिनों पहले निक भारत भी आए थे. प्रियंका चोपड़ा उन्हें अपनी मां से मिलवाने लाई थीं. लगता है इस दौरान मधु भी बेटी की पसंद से इंप्रेस हो गईं. इन दिनों अक्सर ही निक को प्रियंका चोपड़ा का हाथ थामे देखा जाता है. अब सबकी नजरें प्रियंका के बर्थडे बैश पर टिकी हैं, 18 जुलाई को प्रियंका का बर्थडे है और निक इस खास मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड को क्या सरप्राइज देते हैं ये देखना खास होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement