Advertisement

कैलेंडर में प्रियंका की फोटो असमिया संस्कृति के खिलाफ, कांग्रेस ने कहा- हटाओ

पूर्वोत्तर को लेकर प्रि‍यंका चोपड़ा से जुड़ा एक नया विवाद सामने आ रहा है. एक कैलेंडर में इस्तेमाल प्रियंका की फोटो को संस्कृति के खिलाफ बताया जा रहा है. दरअसल, प्रियंका असम टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ATDC) की ब्रांड एम्बेसडर है. हाल ही में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उनकी फोटो के साथ एक कैलेंडर लॉन्च किया गया था. लेकिन कैलेंडर पर कांग्रेस ने एतराज जताया है. असम में बीजेपी की सरकार है.

प्र‍ियंका चोपड़ा प्र‍ियंका चोपड़ा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

पूर्वोत्तर को लेकर प्रि‍यंका चोपड़ा से जुड़ा एक नया विवाद सामने आ रहा है. एक कैलेंडर में इस्तेमाल प्रियंका की फोटो को संस्कृति के खिलाफ बताया जा रहा है. दरअसल, प्रियंका असम टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ATDC) की ब्रांड एम्बेसडर है. हाल ही में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उनकी फोटो के साथ एक कैलेंडर लॉन्च किया गया था. लेकिन कैलेंडर पर कांग्रेस ने एतराज जताया है. असम में बीजेपी की सरकार है. 

Advertisement

कांग्रेस का कहना है कि कैलेंडर में प्रियंका ने काफी छोटे कपड़े पहने हैं जो हमारी सभ्यता को नहीं दर्शाता. ऐसे में प्र‍ियंका को एम्बेसडर पद से हटा देना चाहिए. इस मामले पर बोको एमएलए नंदिता दास और एमएलए रूपज्योति ने प्रि‍यंका को हटाए जाने की मांग की है.

ऑस्कर के लिए तैयार प्रियंका चोपड़ा, The Academy ने शेयर की तस्वीरें

रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस विधायकों का कहना है कि प्र‍ियंका ने कैलेंडर में फ्रॉक पहनी है. यह असमियां कल्चर की ड्रेस नहीं है. सरकार को हमारी परंपरा और सभ्यता का ध्यान रखना चाहिए. एमएलए रूपज्योति ने कहा, असम में भी टैलेंटेड कलाकार हैं ऐसे में प्रियंका चोपड़ा को एम्बेसडर बनाने की क्या जरूरत है?

गुवाहाटी के वीकली पेपर को दिए बयान में ATDC के चेयरमैन जयंता मल्ला बरुआ का कहना है कि कैलेंडर असम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के लिए बनाया गया है. इसे इंटेरनेशल टूर ऑपरेटर और गणमान्य लोगों को भेजा चुका है.

Advertisement

पीएम से मिलने के दौरान ड्रेस पर ट्रोल हुई थी प्रियंका

बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जर्मनी दौरे के दौरान मिली थीं. उस वक्त भी सोशल मीडिया में वह अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हुई थीं. प्रियंका ने पीएम मोदी से मिलने के दौरान नी लेंथ ड्रेस पहनी थी. इसको लेकर लोगों ने खूब बातें बनाईं वहीं प्रियंका के लिए सोशल मीडिया पर ‘इनडीसेंट’ शब्द का भी इस्तेमाल किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement