Advertisement

शादी से पहले नर्वस थीं प्रियंका चोपड़ा, ऐसे दूर हुई घबराहट

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने दिल्ली के ताज पैलेस में रिसेप्शन आयोजित किया. इसमें पीएम मोदी ने शिरकत की.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी की. दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी की. शादी के बाद प्रियंका ने बताया कि वह शादी से पहले काफी घबराई और डरी हुई थीं. हालांकि जब उन्होंने दूल्हे को अपने रास्ते पर खड़े देखा तो उनकी सारी चिंता छू-मंतर हो गई.

Advertisement

प्रियंका ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी गायक निक जोनस के साथ क्रिश्चियन रीति रिवाजों से हुई शादी में 75 फुट लंबा वेल डाल रखा था. पीपुल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट मुताबिक, प्रियंका ने कहा, "हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन राजकुमारी लगे, लेकिन मैं जो चाहती थी, उसके बारे में मैंने कभी कोई योजना नहीं बनाई थी."

खबर के मुताबिक निक ने ही प्रियंका को सुझाया कि वह बड़े सपने देखें और अपनी संस्कृति का जश्न मनाने के लिए भारत में एक नहीं, बल्कि दो समारोह करे. 'क्वांटिको' स्टार ने कहा, "इससे मेरा दिल पिघल गया." उन्होंने कहा कि भारत में अपने करीबी परिवारों व दोस्तों के साथ दो बड़ी शादियां करना खास है.

बता दें कि उम्मेद भवन पैलेस में हुई इस रॉयल शादी में 225 मेहमान पहुंच थे. इसमें निक के दो भाई केविन पत्नी डेनियल संग, जो मंगेतर व अभिनेत्री सोफिया टर्नर संग, फ्रेंकी,  प्रिंयका के भाई सिद्धार्थ शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement