
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हॉलीवुड के फेवरेट कपल तो हैं ही साथ ही भारत में भी दोनों के चर्चे कम नहीं हैं. जब से देसी गर्ल प्रियंका ने निक से शादी की है, निक जोनस को भारत के नेशनल जीजू का दर्जा दे दिया गया है. इन दोनों का रिश्ता जीतना प्रेरणादायक है उतनी ही इनकी मस्ती भी फैन्स को पसंद आती है. एक दूसरे के लिए अपने प्यार और इज्जत को दिखाने में निक और प्रियंका कभी पीछे नहीं रहते. ना ही दोनों एक दूसरे को तंग करने में कोई कमी छोड़ते हैं.
पति निक जोनस की पीठ पर सवार प्रियंका चोपड़ा
अब प्रियंका चोपड़ा ने एक नया फोटो शेयर कर बताया है कि उनकी फेवरेट एक्सरसाइज क्या है. असल में इसके लिए वे अपने पति निक जोनस की पीठ पर बैठ गई हैं. निक अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते हैं. हालांकि प्रियंका उनकी एक्सरसाइज के बीच में उन्हें तंग करने का मौका नहीं छोड़ रहीं. फोटो में आप निक को पुशअप्स लगाते देख सकते हैं और प्रियंका उनके ऊपर बैठी हैं. इस फोटो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा- पुशअप्स मेरी फेवरेट एक्सरसाइज है.
प्रियंका और निक के इस अंदाज से फैन्स काफी खुश हो गए हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें क्यूट कपल बताया तो कई प्रियंका की इस हरकात पर हंसे भी. एक यूजर ने लिखा- तुम दोनों सही में बहुत प्यारे कपल हो. तो एक और ने लिखा- तुम सही में अभी तक के सबसे क्यूट कपल हो जिन्हें मैंने देखा है.
फिलीपीन्स से लोगों को भारत वापस लाए सोनू सूद, ये है आगे की तैयारी
डॉग को किया अडॉप्ट
बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के परिवार में एक और सदस्य का आगमन हुआ है. दोनों ने एक रेस्क्यू डॉग को अडॉप्ट किया है. इस डॉग का नाम पांडा है और ये हस्की ऑस्ट्रलियन शेफर्ड का मिक्स है. प्रियंका और निक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पांडा का फोटो शेयर कर इस बात की खबर दी थी.
प्रियंका के पास पहले से ही दो डॉग जीनो और डायना थे और अब उन्होंने पांडा को अडॉप्ट कर लिया है. प्रियंका ने निक और अपने सभी डॉग्स के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारी नई फैमिली फोटो. पांडा. हमने इस छुटकू को (जो ज्यादा दिनों तक छुटकू नहीं रहेगा) कुछ हफ्ते पहले गोद लिया था. हमें ठीक से नहीं पता लेकिन लगता है कि ये हस्की और ऑस्ट्रलियन शेपर्ड का मिक्स है. उनकी आंखे तो देखो. और कान भी!!!
क्या मौनी रॉय की हो गई है सगाई? वीडियो में फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग
माना जा रहा है कि प्रियंका और निक ने पांडा को हॉलीवुड हस्कीज से अडॉप्ट किया है. ये आर्गेनाईजेशन हस्की और मिक्स ब्रीद के हस्की डॉग्स को बचाने का काम करती है. आर्गेनाईजेशन को प्रियंका ने अपने पोस्ट में टैग भी किया है.