Advertisement

प्रियंका चोपड़ा उनकी बेस्ट स्टाइल स्टेटमेंट के लिए इंटरनेशल मैगजीन InStyle करेगी सम्मानित

इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा को उनकी बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट के लिए इंटरनेशनल मैगजीन InStyle करेगी सम्मानित.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को अक्टूबर में दूसरे एनुअल फेस्टिवल में इनस्टाइल मैगजीन अवॉर्ड से सम्मानित करेगी. एक बयान के मुताबिक, प्रियंका हॉलीवुड स्टार निकोल किडमैन और डिजाइनर टॉम फोर्ड के साथ इनस्टाइल मैगजीन के बाकी अवॉर्ड्स में भी शामिल होंगी.

InStyle अवॉर्ड्स में एक्टर्स, एक्ट्रेस और बाकी कलाकारों के साथ रेड कार्पेट पर नजर आने वाले कई दिग्गजों को सम्मानित किया जाएगा. प्रियंका को स्टाइल स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

मैगजीन की एडिटर इन चीफ लौरा ब्राउन की ओर से की ओर इस खास इवेंट के चलते लॉस एंजेलिस के गैटी सेंटर में डिनर का आयोजन किया जाएगा.

InStyle मैगजीन हर साल हॉलीवुड के 50 बेस्ट ड्रेस्ड हस्तियों की लिस्ट तैयार करता है जिन्होंने रेड कारपेट और शोज में अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों का ध्यान आकर्षि‍त किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement