Advertisement

चिली चिकन विंग खाकर प्र‍ियंका चोपड़ा ने किया फिल्म का प्रमोशन, जमकर बहे आंसू

प्रियंका चोपड़ा जोनास भारत में अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक का जमकर प्रमोशन करने के बाद अब विदेश में इस फिल्म के बारे में बात कर रही हैं. हाल ही में प्रियंका, जिमी फेलन के शो द टुनाइट शो विद जिमी फेलन में पहुंची.

प्रियंका चोपड़ा (YouTube) प्रियंका चोपड़ा (YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

प्रियंका चोपड़ा जोनास भारत में अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक का जमकर प्रमोशन करने के बाद अब विदेश में इस फिल्म के बारे में बात कर रही हैं. प्रियंका रोज एक नए अमेरिकन चैट शो में शिरकत कर अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक का प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में प्रियंका, जिमी फेलन के शो द टुनाइट शो विद जिमी फेलन में पहुंची.

Advertisement

ये पहली बार था जब किसी हिंदी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कोई स्टार जिमी फेलन के शो पर पहुंचा हो. प्रियंका अपनी बॉलीवुड फिल्म के बारे में दुनिया को बता रही हैं. जिमी ने पॉपुलर शो 'ईटिंग स्पाइसी विंग्स विद शॉन एवंस' के होस्ट शॉन एवंस के साथ भी इस एपिसोड के लिए एक सेगमेंट रखा. इस सेगमेंट में प्रियंका चोपड़ा और जिमी फेलन को तीखे चिकन विंग्स खाते हुए जवाब देना था.

जब शो पर रोईं प्रियंका चोपड़ा

शॉन एवंस के साथ बैठकर प्रियंका और जिमी ने चिली सॉस वाले चिकन विंग्स खाते हुए बातचीत की, जो कि अकसर शॉन के शो पर होता है.  इस सेगमेंट में जिमी और प्रियंका दोनों ने अपनी जिंदगी के बारे में बातें की. प्रियंका ने इस राउंड की शुरुआत में बताया कि कैसे शॉन के शो पर उनके पति निक जोनस की जान ही जाने वाली थी.

Advertisement

शॉन के शो पर निक जोनस का भी हुआ था बुरा हाल

शॉन ने प्रियंका से पूछा कि जब निक जोनस उनके शो पर आने वाले थे, तब प्रियंका ने उन्हें समझा-बुझाकर भेजा था. प्रियंका ने बताया कि उन्होंने निक को ये चैलेंज भारत के लिए पूरा करने और भारत की नाक बचाने के लिए पूरा करने के लिए कहा था, क्योंकि वे अब पूरे भारत देश के दामाद हैं. प्रियंका ये सारी बातें हॉट विंग्स खाते हुए कर रही थी. इन विंग्स में इतनी मिर्ची थी कि दूसरा पीस खत्म करने तक प्रियंका परेशान होने लगीं. इसके बाद आखिरी हॉट विंग तक जाते-जाते प्रियंका के आंसू निकाल आए.   प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ जिमी फेलन भी हॉट विंग खाकर रो रहे थे. दोनों कोई ही काफी मिर्च लग रही थी, जिससे दोनों परेशान थे. देखिए ये मजेदार वीडियो यहां -

क्या है प्रियंका की फिल्म की कहानी?

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म द स्काई इज पिंक, आयशा चौधरी नाम की यंग मोटिवेशनल स्पीकर की जिंदगी पर आधारित है. आयशा को 18 साल की उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की लाइलाज बीमारी हुई थी, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई. फिल्म में आयशा और उनके परिवार के स्ट्रगल को दिखाया गया है.

Advertisement

द स्काई इज पिंक में प्रियंका चोपड़ा संग फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ हैं. डायरेक्टर शोनाली बोस ने इस फिल्म को बनाया है. भारत में रिलीज से पहले टोरंटो फिल्म फेस्टिवल 2019 में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म का देश-विदेश में प्रमोशन करने में कमी नहीं छोड़ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement