
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फैमिली बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है. इस बात का सबूत उनके पिक्चर गैलरी में छिपे कुछ खास तस्वीरों में नजर आता है. दरअसल, प्रियंका ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के बर्थडे पर एक खास तस्वीर शेयर की है. लेकिन इस फोटो में प्रियंका नहीं, बल्कि उनके भाई सिद्धार्थ और निक जोनस साथ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर साझा करते हुए प्रियंका ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.
सिद्धार्थ के 30वें बर्थडे पर प्रियंका ने पति निक जोनस और भाई सिद्धार्थ की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में जीजा निक और उनके साले सिद्धार्थ की क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही है. प्रियंका ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "तुम्हें एक इनक्रेडिबल व्यक्ति तक बड़ा होते हुए देखना काफी आश्चर्यजनक रहा. सभी प्यार और हंसी के लिए धन्यवाद, तुम्हें बहुत सारा प्यार और मुझे तुम पर गर्व है."
बता दें कि कुछ महीनों पहले सिद्धार्थ की सगाई इशिता कुमार के साथ हुई थी. हालांकि बाद में यह इंगेजमेंट दोनों की रजामंदी से खत्म कर दिया गया था. इस दौरान प्रियंका अपने परिवार वालों के साथ मुंबई में थीं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इशिता के अचानक सर्जरी के कारण इंगेजमेंट को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था.
प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आने वाली हैं. शोनाली बोस के निर्देशन में बनीं फिल्म में प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी अहम किरदार में हैं. इस फिल्म के जरिए प्रियंका लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं.