Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने लॉन्‍च किया नया एल्‍बम 'आई कान्‍ट मेक यू लव मी'

प्रियंका चोपड़ा के गाने का एल्‍बम 'इन माई सिटी एंड एग्‍जॉटिक' की सफलता के बाद उनका एक और सिंगल एल्‍बम 'आई कान्‍ट मेक यू लव मी' रिलीज हुआ है.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

प्रियंका चोपड़ा के गाने का एल्‍बम 'इन माई सिटी एंड एग्‍जॉटिक' की सफलता के बाद उनका एक और सिंगल एल्‍बम 'आई कान्‍ट मेक यू लव मी' रिलीज हुआ है.

 

प्रियंका ने बहुत इंतजार के बाद इसे आईट्यून में रिलीज किया. उन्‍होंने फैन्‍स लिए ट्विटर पर ट्वीट किया और गाने का लिंक पोस्‍ट किया.

 

यह गाना बोनी रैट के 1991 में आए मूल गाने का इलेक्‍ट्रोपॉप संस्‍करण है, लेकिन प्रियंका ऐसा नहीं मानती हैं.

Advertisement

 

प्रियंका ने कहा, 'बोनी रैट को देखकर ही मुझे सिंगर बनने की प्रेरणा मिली. ये गाना बिल्‍कुल अलग है, मेरे गाने के संस्‍करण में डांस म्‍युजिक है.

आपको बता दें कि इससे पहले प्रियंका के एल्‍बम 'एक्जॉटिक' को भी खूब सराहा गया था. प्रियंका ने इस गाने में देसी रंग भी डाला था. इस एल्‍बम में प्रियंका अमेरिकी-इंटरनेशनल रैपर पिटबुल के साथ नजर आईं थीं.

पिटबुल के साथ प्रियंका ने अपने पहले सिंगल 'इन माई सिटी' में साथ जुगलबंदी की थी. यह सांग हिट रहा था और इसे खूब पसंद भी किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement