Advertisement

प्रियंका के टीवी शो 'क्वांटिको' के पहले एपिसोड का नाम रन

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के आने वाले अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' के प्रोमो ने काफी वाहबाही बंटोरी और अब उन्होंने इस टीवी सीरीज के पहले एपिसोड 'रन' का खुलासा किया है.

'क्वांटिको' में प्रियंका चोपड़ा 'क्वांटिको' में प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के आने वाले अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' के प्रोमो ने काफी वाहबाही बंटोरी और अब उन्होंने इस टीवी सीरीज के पहले एपिसोड 'रन' का खुलासा किया है.

खासतौर से अपने फैन्स के लिए प्रियंका ने ट्विटर पर इस शो के पहले एपिसोड के नाम को उजागर किया है. इस जानकारी के साथ प्रियंका ने अपनी एक छोटी सी वीडियो क्लि‍प भी पोस्ट की है. जिसमें वह दौड़ती हुईं नजर आ रही हैं.

Advertisement

अमेरिकन टीवी इंडस्ट्री में इस शो के जरिए डेब्यू करने जा रही प्रिंयका क्वांटिको टीवी सीरीज में लीड रोल प्ले कर रही हैं. वह इसमें एक एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश का रोल अदा कर रही हैं. प्रियंका ने ट्वीट किया, 'क्वांटिकों के पहले एपिसोड का नाम है रन है. 27 सितंबर को आपके टीवी तक आपकी दौड़ के लिए इंतजार नहीं करा सकती.

इस ट्वीट के बाद जब प्रियंका के एक फैन द्वारा भारतीय टेलीविजन पर इसके प्रदर्शन के बारे में पूछने पर प्रियंका ने ट्वीट किया, तीन अक्तूबर के बाद.

अमेरिका में क्वांटिको के प्रसारण के तुरंत बाद इसे भारत में स्टार वल्र्ड और स्टार वल्र्ड एचडी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement