Advertisement

'जय गंगाजल' के प्रोमो में कानून तोड़ने वालों की तुड़ाई करतीं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'जय गंगाजल' का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. प्रोमो में प्रियंका दबंग पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं.

फिल्म 'जय गंगाजल' में प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'जय गंगाजल' में प्रियंका चोपड़ा
नरेंद्र सैनी/दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

प्रियंका चोपड़ा के ऊपर इन दिनों किस्मत जमकर मेहरबान है. हॉलीवुड और विदेशी चैनल पर जहां उनका जलवा कायम है वहीं अब उन्हें पद्म पुरस्कार मिलने से उनका उत्साह दोगुना हो गया है.

इस बीच, उनकी फिल्म 'जय गंगाजल' के प्रोमो भी आ रहे हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में वे दबंग पुलिस अधिकारी एसपी आभा माथुर का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement

फिल्म का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें पूरा फोकस प्रियंका पर है जो आइपीएस हैं और बांकीपुर जिले में कमान संभालती हैं. अपनी ड्यूटी के पहले दिन वे इस बात की घोषणा कर देती है कि कानून तोड़ने वालों की शामत तय है. उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखकर कुछ-कुछ अर्धसत्य और जंजीर के ओम पुरी और अमिताभ बच्चन की यादें ताजा हो जाती है.

फिल्म के राइटर और डायरेक्टर प्रकाश झा हैं. यही नहीं वे फिल्म में पुलिस अधिकारी के रोल में भी हैं. 'जय गंगाजल' 4 मार्च को रिलीज हो रही है.

देखें नया प्रोमो...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement