Advertisement

लॉकडाउन: बिना जिम इक्व‍िपमेंट प्रियंका चोपड़ा का स्मार्ट वर्कआउट, देखें वीड‍ियो

प्रियंका ने मस्ती करते हुए एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बिना किसी जिम इक्व‍िपमेंट के वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. आपको बता दें प्रियंका फिटनेस फ्रीक नहीं हैं. पर उनके फिगर और फिटनेस को देखकर यह बात झूठ लगती है.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

लॉकडाउन में लोग अपने घर में बंद हैं. ऐसे में जिम जाने वाले लोग भी किसी तरह घर में ही वर्कआउट कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा जोनस ने भी मस्ती करते हुए ऐसा ही एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बिना किसी जिम इक्व‍िपमेंट के वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है.

Advertisement

प्रियंका इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची के साथ नजर आ रही हैं. वे सोफे पर लेटी हुई हैं और डंबल्स की जगह सोफे के पीछे खड़ी बच्ची को अपने हाथों से उठा रही हैं. प्रियंका ने वीडियो के साथ लिखा- 'नो जिम नो प्रॉब्लम'. उनका ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वैसे बता दें कि प्रियंका फिटनेस फ्रीक नहीं हैं. पर उनकी फिगर और फिटनेस देखकर यह बात झूठ लगती है.

प्रियंका की मां को हो रही है बेटी की फिक्र

इस लॉकडाउन में प्रियंका भी अपने पति निक जोनस के साथ घर में समय बिता रही हैं. वे इंस्टाग्राम पर वीडियोज भी साझा कर रही हैं. हाल ही में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने एक पोर्टल से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे प्रियंका को लेकर बहुत चिंतित हैं, क्योंकि यूएस में कोरोना वायरस से बहुत ज्यादा तबाही मची हुई है. वे दिन में कई बार बेटी के साथ फेसटाइम के जर‍िए संपर्क बनाए रखती हैं.

Advertisement

जब 2014 में प्रियंका चोपड़ा ने कर ली थी 'शादी', सोशल मीडिया पर हुई थी चर्चा

जब अनुष्का से फ्लर्ट कर रहे फैन पर रणवीर को आया था गुस्सा, नाक तोड़ने की दी थी धमकी

वहीं दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा जोनस कोरोना के ख‍िलाफ जंग में अहम योगदान दे चुकी हैं. उन्होंने अब तक कई संस्थाओं को पैसे डोनेट किए हैं. WHO के ग्लोबल इवेंट वन वर्ल्ड कॉन्सर्ट के जरिए फंड इकट्ठा करने में भी अपना योगदान दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव सेशंस के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement