
बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी कमबैक फिल्म द स्काई इस पिंक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म को हिट बनाने के लिए प्रियंका हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. रिलीज से पहले प्रियंका अब फिल्म को प्रमोट करने में जुट गई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका जल्द ही कलर्स के पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचेंगी. प्रियंका के साथ उनके को-स्टार फरहान अख्तर भी शो में शिरकत करेंगे. सबसे खास बात ये है कि डांस दीवाने के मंच पर प्रियंका बाजीराव मस्तानी फिल्म का अपना ब्लॉकबस्टर सॉन्ग पिंगा को रीक्रिएट करेंगी.
पिंगा गाने पर प्रियंका अकेले नहीं बल्कि शो की जज और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ अपने सॉन्ग पर थिरकेंगी. वहीं, माधुरी दीक्षित के को-जज और डायरेक्टर शशांक खेतान फरहान अख्तर की मिमिकरी करते नजर आएंगे.
बता दें कि निक जोनस संग शादी के बाद प्रियंका की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. प्रियंका की बॉलीवुड में ये कमबैक फिल्म ऑडियंस को कितनी पसंद आती है ये देखना दिलचस्प होगा.