
Priyanka Chopra winter wear fashion प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने 2 दिसंबर 2018 को जोधपुर में शादी कर ली थी. ये कपल शादी के बाद इन दिनों स्विजरलैंड में नए साल का जश्न मना रहा है. हाल ही में प्रियंका ने न्यू ईयर पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में प्रियंका के विंटर आउटफिट काफी चर्चा में रहे. प्रियंका ने दो विंटर आउटफिट पहने हैं.
इनमें पहला आउटफिट स्की सूट है और दूसरा वाइट स्वेटर और पैंट. प्रियंका के दोनों ही आउटफिट चर्चा में हैं. वाइट स्वेटर और पैंट पहने नजर आ रही प्रियंका के जैसा ड्रेसअप करना चाहते हैं तो इसकी कीमत 1490 USD (तकरीबन एक लाख रुपये) के करीब है. प्रियंका हॉलीडे पर फ्लोरल प्रिंट के स्की सूट के साथ नजर आ रही हैं. ब्लैक एंड रेड कलर के इस सूट की कीमत लाखों में है.
कुछ रिपोर्ट्स में प्रियंका के जैकेट की कीमत CAD 2,021 यानी करीब 1,03,636 रुपये है. स्की सूट की कीमत CAD 1,122 यानी करीब 57,535 रुपये है. शादी के बाद प्रियंका का ये पहला हॉलीडे है. इस वकेशन पर जोनस और चोपड़ा परिवार साथ नजर आए. प्रियंका के साथ निक के भाई जो जोनस और उनकी मंगेतर सोफी टर्नर भी स्पेशल केमिस्ट्री हॉलीडे में नजर आईं.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1-2 दिसंबर को भारत में ही जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी कर ली थी. प्रियंका-निक ने शादी के बाद दो रिसेप्शन पार्टियां कीं, जिनमें से एक दिल्ली में और दूसरी मुंबई में आयोजित हुई.