Advertisement

यूपी में प्रियंका कार्ड तैयार! गुलाम नबी ने तैयार किया प्लान, राहुल के विदेश से लौटने का इंतजार

यूपी के चुनावी जंग में कांग्रेस खुलकर प्रियंका कार्ड खेलने को तैयार है. यूपी कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद ने प्रियंका गांधी से मिलकर प्लान तैयार कर लिया है. इस प्लान पर फाइनल मुहर के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश से लौटने का इंतजार है.

प्रियंका गांधी प्रियंका गांधी
अमित कुमार दुबे/कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

यूपी के चुनावी जंग में कांग्रेस खुलकर प्रियंका कार्ड खेलने को तैयार है. यूपी कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद ने प्रियंका गांधी से मिलकर प्लान तैयार कर लिया है. इस प्लान पर फाइनल मुहर के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश से लौटने का इंतजार है.

प्रियंका के संकेत के बाद गुलाम नबी आजाद उत्साहित
प्रियंका गांधी को रायबरेली और अमेठी के बाहर भी प्रचार करने का प्रस्ताव देने वाले यूपी कांग्रेस के नए प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद अब काफी उत्साहित हैं. प्रस्ताव देने के बाद आजाद इसका खुलासा लखनऊ में मीडिया में कर भी चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बाबत आजाद प्रियंका से मुलाकात भी कर चुके हैं और प्रियंका ने उनको पॉजिटिव संकेत भी दिए हैं.

Advertisement

राहुल गांधी के स्वदेश लौटने के बाद फैसला संभव
इसके बाद ही आजाद अब प्रियंका के लिए प्लान तैयार कर रहे हैं, जिसे वो जल्द ही प्रियंका गांधी को सौंप देंगे. सबकुछ सही रहा तो मुफीद वक्त पर बाकायदा इसका एलान किया जाएगा. हालांकि राहुल के विदेश से लौटने के बाद गांधी परिवार इस मुद्दे पर चर्चा करेगा और फिर 'प्लान यूपी' को अंतिम रूप दिया जाएगा.

पार्टी में प्रियंका को लाने की लगातार मांग
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पार्टी मामलों के नए प्रभारी कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने पिछले दिनों उम्मीद जताई थी कि अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली के बाहर चुनाव प्रचार करेंगी.

राजस्थान में प्रियंका की मांग को लेकर पोस्टर
यही नहीं, कांग्रेस में प्रियंका गांधी को राजनीति में लाने की मांग अब यूपी और दिल्ली के बाहर भी उठने लगी है. राजस्थान में भी प्रियंका को राजनीति में लाने के लिए आवाज उठ रही है. इसके लिए बाकायदा पोस्टर भी लगाए गए, वो भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement