Advertisement

मेरे बेटे को गोद नहीं ले रहे राहुल, खबरें गलत: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक साप्ताहिक अखबार और कुछ अन्य मीडिया संस्थानों को उस खबर के लिये कानूनी नोटिस भेजे हैं जिसमें कहा गया था कि वह और उनके पति अपने बेटे को राहुल गांधी को गोद दे रहे हैं.

Priyanka Gandhi Priyanka Gandhi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक साप्ताहिक अखबार और कुछ अन्य मीडिया संस्थानों को उस खबर के लिये कानूनी नोटिस भेजे हैं जिसमें कहा गया था कि वह और उनके पति अपने बेटे को राहुल गांधी को गोद दे रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि प्रियंका ने अपने बेटे की ‘मानहानि’ के लिए आपराधिक और दीवानी कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा है कि वह अपने परिवार के बारे में झूठे आरोपों के खिलाफ कानूनी कदम उठाने को प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement

अखबार की खबर में दावा किया गया था कि राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के बेटे रेहान को गोद ले रहे हैं ताकि उसका उपनाम गांधी हो सके.

प्रियंका ने इसे मनगढ़ंत दुर्भावनापूर्ण सोच बताकर खारिज करते हुए नोटिस में कहा, ‘यह कहना कि कोई अभिभावक अपने बच्चे को स्वेच्छा से किसी और को दे देगा मानो कि वह भावहीन वस्तु है, यह अपने आप में बहुत खराब बात है. इसे किसी तरह की वंशवाद की राजनीतिक आकांक्षा के इरादे से जोड़ना तो और भी ज्यादा दुखद है.’

प्रियंका ने इस खबर पर भी कड़ी आपत्ति जताई है कि उनके बेटे के स्कूल प्रवेश फॉर्म में उसके अभिभावक का नाम राहुल गांधी है.

प्रियंका ने पिछले दिनों कांग्रेस में अपनी बड़ी भूमिका को लेकर चल रही अटकलों को भी पुरजोर तरीके से खारिज किया था. उन्होंने इस तरह की खबरों को निराधार अफवाह बताकर खारिज कर दिया था.

Advertisement

प्रियंका ने इस साल मई में एसपीजी प्रमुख को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें और उनके परिवार को हवाईअड्डों पर सामान्य सुरक्षा जांच से प्राप्त छूट वापस ले ली जाए. उनकी यह मांग इन खबरों की पृष्ठभूमि में आई थी कि सरकार प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा को मिली इस तरह की सुविधा को समाप्त करने का विचार कर रही है. इससे पहले भी प्रियंका गांधी को लेकर मीडिया में अटकलें रहीं हैं.

देखने में आया है कि आजकल प्रियंका इस तरह की अटकलों को नजरअंदाज नहीं कर रहीं बल्कि उनका जवाब दे रहीं हैं. हालांकि पहले ऐसा नहीं होता था.

अपने बेटे के स्कूल प्रवेश फॉर्म में उसके अभिभावक के तौर पर राहुल गांधी का नाम होने संबंधी खबर का कड़ा विरोध करते हुए प्रियंका ने इसे गलत और मनगढ़ंत बताया. उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे के दिमाग में कभी अपना उपनाम बदलने की बात नहीं आएगी.’ उन्होंने कहा कि यह आरोप न केवल दुर्भावनापूर्ण है बल्कि झूठा है. यह उनके बेटे की निजता का हनन भी है.

प्रियंका ने कानूनी नोटिस में कहा है कि इस दुखदायी झूठ का मकसद साफ तौर पर उनके परिवार को गहरी तकलीफ देना है और यह उनके मातृत्व और चरित्र पर लगाया गया अस्वीकार्य कलंक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement