
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में चूक के बाद सीआरपीएफ ने एसओपी का रिव्यू किया. सूत्रों के मुताबिक, अब बिना वेरिफिकेशन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के घर में दूसरे रिश्तेदारों की गाड़ियां नहीं घुस सकेंगी. 25 नवंबर को प्रियंका गांधी वाड्रा के घर पर हुई सुरक्षा चूक के बाद यह बड़ा बदलाव किया गया है.
साथ ही SPG प्रोटेक्टी से CRPF की जेड प्लस सुरक्षा पाए 5 लोगों (सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और मनमोहन सिंह की पत्नी) के यहां नए एसओपी के आधार पर सुरक्षा के कदम उठाए गए हैं.
चूक के जिम्मेदार 3 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड
पिछले दिनों एसपीजी बिल पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि प्रियंका गांधी की सुरक्षा की चूक में जिम्मेदार तीन सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सदन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रियंका वाड्रा के घर एक घटना हुई . प्रियंका गांधी के घर जो सुरक्षा है उसमें राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा सुरक्षा जांच के बिना अंदर आते हैं.
उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के पास एक सूचना आई कि राहुल गांधी एक काली सफारी गाड़ी में आने वाले हैं. ठीक उसी समय एक काली सफारी गाड़ी आई और उसमें कांग्रेस कमिटी खरखौदा मेरठ की नेता शारदा त्यागी थीं. चूंकि समय भी वही था, इसलिए वह बिना सिक्योरिटी जांच के अंदर चली गईं. समय वही था और गाड़ी भी काली थी तो सिक्योरिटी एजेंसियों ने उन्हें जाने दिया. यह महज एक इत्तेफाक था.
प्रियंका के घर घुसी संदिग्ध कार
एसपीजी सुरक्षा हटने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया . उनके घर में एक संदिग्ध गाड़ी घुस आई, जिसमें कई लोग सवार थे. प्रियंका के आवास के भीतर तीन महिला और तीन पुरुष एक बच्चे के साथ घुस आए थे.
जब ये लोग गाड़ी से उतरे तो प्रियंका गांधी उनसे मिलीं और पूछा कि आखिर वो कहां से आ रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो प्रियंका गांधी के फैन हैं और उनसे मिलने के लिए आए हैं. इसके बाद प्रियंका ने उन लोगों को चाय नाश्ता कराकर रवाना किया.
गांधी परिवार के हटी एसपीजी सुरक्षा
इस घटना के बाद प्रियंका गांधी के दफ्तर ने आईजी सीआरपीएफ को लिखी चिट्ठी में सुरक्षा में ढील होने की शिकायत की. इसके बाद सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस ने प्रियंका की सुरक्षा में चूक का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ा. सीआरपीएफ ने अपनी सफाई में कहा था कि एक्सेस का जिम्मा दिल्ली पुलिस का है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनको किसी ने गेट खोलने का ग्रीन सिग्नल दिया था, तभी उन्होंने दरवाजा खोला गया था. सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक यह घटना 26 नंवबर को करीब 2 बजे घटी.
पिछले महीने केंद्र सरकार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा को दी गई एसपीजी सुरक्षा हटा दी थी. अब इनको केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा 'जेड प्लस' सुरक्षा प्रदान की जा रही है. हालांकि कांग्रेस गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने का कड़ा विरोध कर रही है.