Advertisement

बिजनौर: CAA हिंसा में मारे गए प्रदर्शनकारियों के परिवार से मिलीं प्रियंका

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुलाकात की.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मृतकों के परिजनों से की मुलाकात (तस्वीर- ट्विटर) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मृतकों के परिजनों से की मुलाकात (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • ,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

  • नागरिकता कानून के खिलाफ यूपी में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन
  • बिजनौर हिंसा में मारे गए शख्स के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुलाकात की. प्रियंका गांधी ने सुलेमान के परिवार से मुलाकात की. सुलेमान की नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद मौत हो गई थी.

Advertisement

बिजनौर जिले के नहटौर में पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा कि नागरिकता के अधिकार का किसी को सबूत मांगने का अधिकार नही है. यह कानून गरीबों के खिलाफ है. ये कानून महंगाई से, बेरोजगारी से, ध्यान भटकाने के लिए लाया गया है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां बवाल की सूचना मिली थी कि नहटौर में दो लोगों की हत्या कर दी है. इसके बाद परिवार से मिलने आई हूं. परिवार के लोगों से मुलाकातकी और सांत्वना दी. यहां जो भी हुआ है, उसकी विस्तृत रिपोर्ट जांच होनी चाहिए. प्रियंका गांधी ने मृतक सलमान और अनस के अलावा घायल ओमराज के परिजनों से भी मुलाकात की.

पीड़ित परिजनों से मुलाकात करतीं प्रियंका गांधी

नागरिकता कानून के खिलाफ विपक्ष सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि यह कानून भारतीय संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ है. यह कानून धार्मिक आधार पर नागरिकों में भेदभाव करता है. कांग्रेस ने इसे मुस्लिमों के लिए खतरा बताया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) सरकार का कहना है कि विपक्ष लोगों में नागरिकता को लेकर भ्रम फैला रहा है, यह कानून लोगों को नागिरकता देने के लिए बना है, न कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरे मामले की हो जांच

दरअसल नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में उग्र विरोध प्रदर्शन के मामले सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए जिसमें कुछ प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी, वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी इस हमले में घायल हुए थे.

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हिंसा को अंजाम दिया. जिसके बाद अब पुलिस प्रदर्शनकारियों की धर-पकड़ में जुट गई है. इस बीच मुजफ्फरनगर में 80 दुकानों को पुलिस ने सीज कर दिया है. एसएसपी का कहना है कि दुकान मालिकों को नोटिस भेजा जा चुका है और नुकसान की भरपाई के लिए कहा गया है.

नए नागरिकता कानून को लेकर देश भर में हिंसक प्रदर्शनों के मामले सामने आ रहे हैं. विरोध प्रदर्शनों के दौरान लगातार हिंसक घटनाएं भी सामने आ रही हैं.

विरोध प्रदर्शन के दौरान उपजी हिंसा के बारे में डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि 282 पुलिस अधिकारी झड़प में जख्मी हुए हैं. अब तक 15 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम करने में पुलिस की मदद करें.

Advertisement

ओपी सिंह ने कहा कि प्रदेश में हुई नुकसान की भरपाई करना शुरू कर दिया गया है. उपद्रवी अगर जुर्माना नहीं भरते हैं तो उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी वहीं, कई शहरों में हिंसा के बाद राज्य में हाई अलर्ट है. कई जिलों में इंटरनेट बंद है. हालात का जायजा लेने के लिए डीजीपी खुद लखनऊ की सड़कों पर उतरे हैं.

(बिजनौर  से संजीव की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement