Advertisement

सोनिया गांधी से पहले रायबरेली के दौरे पर प्रियंका गांधी, किसानों के जख्मों पर लगाएंगी मरहम

कांग्रेस की 'स्टार प्रचारक' प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गई हैं. प्रियंका ने रायबरेली में आम लोगों से बातचीत करके हाल-चाल जाना.

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो) प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2015,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

कांग्रेस की 'स्टार प्रचारक' प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गई हैं. प्रियंका ने रायबरेली में आम लोगों से बातचीत करके हाल-चाल जाना.

प्रियंका गांधी उंचाहार व सरेनी विधानसभा क्षेत्रों के गांवों का दौरा करेंगी और कांग्रेस संगठन की मीटिंग में हिस्सा लेंगी. वे 28 मई को अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके कार्यक्रमों में शरीक रहेंगी.

Advertisement

सोनिया का रायबरेली दौरा 28 मई को
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आगामी 28 मई को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगी. कार्यक्रम के मुताबिक, सोनिया 28 मई को फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरने के बाद भूयेमउ अतिथिगृह जाएंगी. वे वहां हाल में ही बछरावां में हुए रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को सहायता राशि के चेक बांटेंगी. इसके अलावा सोनिया डलमउ नगर पंचायत भवन का लोकार्पण भी करेंगी. वे रायबरेली सांसद बचत भवन में जिला सतर्कता समिति की बैठक में हिस्सा लेने के अलावा फिरोज गांधी कॉलोनी पार्क में सांसद क्षेत्रीय विकास योजना के तहत कराए गए विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगी.

सोनिया गांधी इंदिरा नगर, बालापुर तथा देवानन्दपुर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगी. उसके बाद वह हाल में बेमौसम बारिश व ओला पड़ने के कारण फसल बबार्द होने से परेशान किसानों को राहत चेक बांटेंगी करेंगी. गुरुवार शाम को वे दिल्ली रवाना हो जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement