Advertisement

Bigg Boss 10: प्रियंका जग्गा हुुईं घर से बाहर

प्रियंका ने तबियत बिगड़ने की वजह से शो छोड़ा है या फिर उन्हें दोबारा बुरे बर्ताव के चलते बिग बॉस 10 के घर से निकाला गया है, ये अभी साफ नही है. लेकिन अब वह बिग बॉस के घर की सदस्य नहीं हैं...

प्रियंका जग्गा घर से बाहर प्रियंका जग्गा घर से बाहर
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:09 AM IST

खबर है की बिग बॉस 10 के घर में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरनी वाली कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा ने घर छोड़ दिया है. पिछले कुछ दिनों से खराब हो रही तबियत की वजह से परेशान थीं. लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ने से प्रियंका ने घर छोड़ दिया है. ये खबर उनके भाई ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी. हालांकि खबर ये भी आ रही है कि सलमान खान ने उनसे शो छोड़ने के लिए कहा है. ऐसा माना जा रहा है कि सलमान ने कहा है कि वे नहीं चाहते  वीक एंड आने पर उन्हें गुस्सा आए इसलिए उन्होंने वीक एंड से पहले ही शो छोड़ने के लिए कहा है.

Advertisement

देखिए कपिल शर्मा का सुपर फिट लुक

पिछले कुछ दिनों से घरवाले प्रियंका के व्यवहार से भी परेशान हैं. उनके बुरे बर्ताव और घरवालों के साथ बदतमीजी के चलते 'बिग बॉस' ने खुद उन्हें चेतावनी दी थी.

बेटि‍यों के सपनों की उड़ान है टीवी शो 'मेरी चिरैय्या'

तो ये भी सवाल उठता है कि क्या प्रियंका ने तबियत बिगड़ने की वजह से शो छोड़ा या फिर उन्हें दोबारा बुरे बर्ताव के लिए 'बिग बॉस 10' के घर से निकाला गया है?


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement