Advertisement

कनाडा में सिख डे परेड का आयोजन, लगे खालिस्तान के समर्थन में नारे

इसके बावजूद कनाडा में आयोजित किए गए सालाना सिख डे परेड के मौके पर ना सिर्फ खालिस्तान के समर्थन में खुलकर नारेबाजी की गई बल्कि अलग खालिस्तान बनाने की मांग को लेकर खालिस्तान समर्थकों की तरफ से चलाई जा रही मुहिम रेफरेंडम 20-20 के पोस्टर भी लहराए गए.

सिख डे परेड में खालिस्तान के समर्थन में खुलकर नारेबाजी सिख डे परेड में खालिस्तान के समर्थन में खुलकर नारेबाजी
नंदलाल शर्मा/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़ ,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:17 AM IST

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारत यात्रा के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कनाडा के अधिकारियों को खालिस्तान समर्थक कनाडा में एक्टिव कई संगठनों और पॉलिटिकल पार्टियों के नेताओं की लिस्ट सौंपी थी और बताया था कि किस तरह से ये लोग कनाडा में पंजाब और भारत के खिलाफ एक अलग खालिस्तान बनाए जाने की मुहिम चलाए हुए हैं.

Advertisement

इसके बावजूद कनाडा में आयोजित किए गए सालाना सिख डे परेड के मौके पर ना सिर्फ खालिस्तान के समर्थन में खुलकर नारेबाजी की गई बल्कि अलग खालिस्तान बनाने की मांग को लेकर खालिस्तान समर्थकों की तरफ से चलाई जा रही मुहिम रेफरेंडम 20-20 के पोस्टर भी लहराए गए.

हैरान करने वाली बात ये है कि कनाडा में आयोजित की गई इस परेड के कार्यक्रम में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और कनाडा के कई मंत्री भी शामिल हुए. हालांकि इस पूरे मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से कनाडा के प्रधानमंत्री और सरकार पर बनाए गए दबाव के बावजूद कनाडा में खालिस्तान समर्थक जारी गतिविधियों को लेकर पंजाब सरकार ने गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल दी.

पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि भारत सरकार और कैप्टन अमरिंदर सिंह के दबाव के बावजूद कनाडा में खालिस्तान समर्थक गतिविधियां क्यूं जारी हैं. इसका जवाब तो केंद्र सरकार ही दे सकती है.

Advertisement

उन्होंने खालिस्तान की सोच को बेवजह की सोच बताते हुए कहा कि अगर विदेश में बैठे कुछ खालिस्तान समर्थक अलग खालिस्तान बनाना चाहते भी हैं तो वो पंजाब की जमीन पर तो कभी नहीं बनने वाला. अगर फिर भी कुछ लोगों को खालिस्तान बनाना है तो वो जिन देशों में रह रहे हैं उन विदेशी सरकारों से जमीन मांगकर अपना अलग खालिस्तान बना सकते हैं.

दूसरी ओर अकाली दल ने भी इस पूरे मामले पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि कनाडा सरकार पर दबाव क्यूं नहीं काम आया ये तो केंद्र सरकार ही बता सकती है, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खालिस्तान से जुड़े मुद्दे का कनाडा के प्रधानमंत्री के भारत और पंजाब के दौरे के दौरान खूब सियासी फायदा उठाया.

अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार के लाख दबाव के बावजूद कनाडा में खालिस्तान समर्थक गतिविधियां लगातार जारी है और इस तरह के वीडियो आए दिन कनाडा से सामने आते रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद कनाडा में भारत विरोधी खालिस्तान समर्थकों को रोकने के लिए कोई खास कोशिश कनाडा सरकार की ओर से नहीं की जाती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement