Advertisement

धर्म परिवर्तन की चेतावनी पर पुलिस ने दलित परिवार को धमकाया, जांच का आदेश

धर्म परिवर्तन की लिखित चेतावनी देने के कुछ ही घंटे बाद बिसंडा थानाध्यक्ष आरके पटेल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शिकायतकर्ता परिवार के घर पहुंचे और घर में मौजूद बच्चों पर दबाव बनाने की कोशिश की.

दलित को बेघर करने की धमकी देने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच दलित को बेघर करने की धमकी देने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच
आशुतोष कुमार मौर्य
  • बांदा,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में सवर्णों द्वारा हमले के बाद धर्म परिवर्तन की चेतावनी देने वाले दलित परिवार के घर की नाप लेने पहुंचे पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच का आदेश दे दिया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी बिसंडा थाना के नायब तहसीलदार पर दलित परिवार के बच्चों को धमकाने का भी आरोप लगा है.

बता दें कि बांदा जिले के तेंदुरा गांव के रहने वाले दलित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि मोहल्ले का एक सवर्ण परिवार उन्हें घर से बेदखल करना चाहता है. गुरुवार को आरोपी सवर्ण परिवार ने दलित परिवार पर हमला भी किया था, जिसमें चार महिलाएं घायल हुई थीं.

Advertisement

दलित परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. दलित परिवार के सभी बालिग सदस्य शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे और अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक को लिखित चेतावनी दी कि अगर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो उनका पूरा परिवार धर्म परिवर्तन करा लेगा.

हालांकि पुलिस अधिकारियों को धर्म परिवर्तन की लिखित चेतावनी देने के कुछ ही घंटे बाद बिसंडा थानाध्यक्ष आरके पटेल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शिकायतकर्ता परिवार के घर पहुंचे और घर में मौजूद बच्चों पर दबाव बनाने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, पुलिस जब उनके घर पहुंची, उस समय घर में सिर्फ नाबालिग सदस्य ही मौजूद थे.

नाबालिगों को डराने और घर से बेदखल करने की धमकी देने का आरोप

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को साथ लेकर स्थानीय पुलिस दलित परिवार के घर पहुंची थी और घर की नापी करवाई. परिवार की एक 16 साल की लड़की ने बताया कि पुलिस ने घर की नापी करवाने के बाद उन्हें बेघर करने की धमकी दी और उल्टे-सीधे सवाल कर उन्हें जलील भी किया.

अतर्रा के उपजिला अधिकारी (एसडीएम) ने नायब तहसीलदार पर जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उपजिला अधिकारी अरविंद कुमार तिवारी ने कहा कि तेंदुरा गांव में सवर्णों के उत्पीड़न से परेशान दलित परिवार के मुखिया संतोष कोरी के घर की शुक्रवार शाम नायब तहसीलदार द्वारा नाप किए जाने की सूचना मिली है.

कोई भी राजस्व अधिकारी बिना हदबंदी किसी की भूमिधारी जमीन की नाप नहीं कर सकता तो नायब ने बीच गांव में बने घर की नाप कैसे की, इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है कि नायब किस अधिकारी के आदेश पर गांव की आबादी की नाप करने पहुंचा था. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित संतोष ने शनिवार को बताया कि उसने उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल कोरी (पूर्व डीजीपी) को पत्र भेज कर हकीकत से अवगत करा दिया है और धर्म परिवर्तन के लिए मौलवियों से संपर्क किया है.

Advertisement

सवर्णों के हमले में दलित परिवार की 4 महिलाएं घायल

दलित परिवार बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले तेंदुरा गांव का रहने वाला है. दलित परिवार का आरोप है कि सवर्णों के मोहल्ले में वह अकेला दलित परिवार है, जिसके चलते सवर्ण उन्हें बेघर करने की साजिश रच रहे हैं.

गुरुवार को सवर्णों के हमले में परिवार की 4 महिला सदस्य घायल हो गई थीं, जिसमें 58 साल की एक बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं. हमले के वक्त घर में सिर्फ महिलाएं ही मौजूद थीं और हमलावरों में दो महिलाएं भी शामिल थीं.

'पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR'

पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस आरोपियों का ही पक्ष ले रही है. संतोष कोरी ने आरोप लगाया है कि पुलिस चौकी ओरन के उपनिरीक्षक ने आरोपियों की मदद करते हुए उनकी प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की. इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी पक्ष से अब तक पूछताछ तक नहीं की है.

उनका यह भी आरोप है कि आरोपियों ने करीब बीस साल पहले उसके परिवार के बंदरा, सेवका, चंद्रपाल, मइयादीन और हेलवइया कोरी को उनके घरों से निकालकर कब्जा कर लिया है और उसी जमीन पर खुद घर बनाकर रह रहा है. अब वे उसका भी घर छीनना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement