जूही चावला को दिलचस्प स्क्रिप्ट और रोल चुनने के लिए जाना जाता है, चाहे
फिर वह 'आइ एम' हो या फिर 'गुलाब गैंग' का नेगेटिव रोल.
जूही ने अपनी अगली
फिल्म 'चॉक ऐंड डस्टर' की शूटिंग शुरू कर दी है और खबर है कि वे इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म को उनके मेकअप आर्टिस्ट सुभाष प्रोड्यूस कर रहे हैं.
मजेदार यह है कि
सुभाष सिंह ने 18 साल तक जूही चावला का मेकअप किया है. जब जूही ने शूट शुरू करने से पहले पूछा कि क्या वे ही उनका फिल्म में मेकअप कर रहे हैं तो सुभाष ने जवाब दिया, 'यह भी कोई पूछने की बात है.'
फिल्म में अपने रोल के बारे में जूही कहती हैं, 'चॉक ऐंड डस्टर' में मैं
टीचर के रोल में हूं और इसी चीज ने मुझे यह रोल करने के लिए प्रेरित भी किया. यह बहुत ही प्यारी स्टोरी है. ऐसा कहानी जो आखिर में आपको ताली बजाने के लिए मजबूर कर देगी. मैं हमेशा अपने कैरेक्टर में गहराई तक उतरने की कोशिश करती हूं लेकिन जिस हद तक मैंने मेहनत इस
कैरेक्टर के लिए की है, उतनी किसी के लिए नहीं की.'
चॉक ऐंड डस्टर टीचरों के जीवन पर आधारित फिल्म है. जिसमें बदले शिक्षा परिदृश्य और सामाजिक नियमों को केंद्र में रखा गया है. फिल्म में जरीना वहाब,
जैकी श्रॉफ , आर्य बब्बर, ऋचा चड्ढा और समीर सोनी भी हैं. फिल्म 4 सितंबर को 'टीचर्स डे' से पहले रिलीज किया जाएगा.