Advertisement

सलमान खान डिजाइन करेंगे फिल्म 'हीरो' का पोस्टर, रिलीज करेंगे स्पेशल वीडियो

फिल्म 'हीरो' सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी 'सलमान खान प्रोडक्शंस' की पहली फिल्म है. जाहिर है इस फिल्म की सफलता निर्माता सलमान खान के लिए बहुत मायने रखती है. यही वजह है कि सलमान ना सिर्फ फिल्म का प्रमोशन करेंगे, बल्कि इसके कुछ पोस्टर भी खुद डिजाइन करेंगे.

सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी की पहली फिल्म है 'हीरो' सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी की पहली फिल्म है 'हीरो'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

फिल्म 'हीरो' सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी 'सलमान खान प्रोडक्शन्स' की पहली फिल्म है. जाहिर है इस फिल्म की सफलता निर्माता सलमान खान के लिए बहुत मायने रखती है. यहीं वजह है कि सलमान ना सिर्फ फिल्म का प्रमोशन करेंगे, बल्कि इसके कुछ पोस्टर भी खुद डिजाइन करेंगे. हालांकि सलमान इससे पहले अपनी फिल्म 'जय हो' के लिए भी पोस्टर डिजाइन कर चुके हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म 'हीरो' वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो रही है. बताया जाता है कि सलमान खान इसके लिए लव थीम पर पोस्टर डिजाइन करेंगे. सलमान फिल्म की एडिटिंग में भी खूब दिलचस्पी ले रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी हैं, जबकि लीड रोल में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आथि‍या है.

बताया जाता है कि सलमान फिल्म की लीड जोड़ी के साथ एक खास वीडियो भी रिलीज करेंगे. यही नहीं, खबर है कि सलमान अपने जिगरी दोस्त फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से भी फिल्म मार्केटिंग के लिए सुझाव ले रहे हैं. यह फिल्म 1983 में रिलीज हुई सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' की रीमेक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement