Advertisement

नोटबंदी की तिमाही में 31 फीसदी लुढ़की घरों की बिक्री

नोटबंदी के बाद बाजार की अनिश्चितताओं के कारण देश के आठ प्रमुख शहरों में दिसंबर को समाप्त तिमाही में आवासीय इकाइयों की बिक्री 31 फीसदी घटी है. जबकि नयी पेशकश में 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.

नोटबंदी से चौपट हुआ रियल एस्टेट बाजार नोटबंदी से चौपट हुआ रियल एस्टेट बाजार
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

नोटबंदी के बाद बाजार की अनिश्चितताओं के कारण देश के आठ प्रमुख शहरों में दिसंबर को समाप्त तिमाही में आवासीय इकाइयों की बिक्री 31 फीसदी घटी है. जबकि नयी पेशकश में 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.

बाजार अनुसंधान कंपनी प्रापइक्विटी ने कहा कि गुरग्राम, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बेंगलूरू और चेन्नई में बिनबिके आवासों का स्टॉक केवल एक फीसदी घट कर 4,53,592 इकाई रहा. पिछली तिमाही में यह स्टॉक 4,59,067 इकाई था.

Advertisement

प्रापइक्विटी ने बताया कि 500 रुपये और 1,000 रुपये की नोटबंदी के बाद चौथी तिमाही में आठ प्रमुख शहरों में आवास की मांग में काफी गिरावट आई है. अक्तूबर से दिसंबर की तिमाही में आवासों की बिक्री 26,718 इकाइयों की रही जो पिछली तिमाही के 38,450 इकाइयों की बिक्री से 31 फीसदी कम है. इसी प्रकार नये आवासों की पेशकश भी पहले के 27,696 इकाई से घटकर 16,636 इकाई रह गई है.

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने 8 नंवबर को देश में सर्वाधिक प्रचलित 500 और 1000 रुपये की करेंसी को प्रतिबंधित कर दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement