Advertisement

पाकिस्तान में प्रस्तावित हिंदू विवाह कानून खटाई में

विभिन्न सरकारी विभागों के बीच उछाले जाते रहने से पाकिस्तान में हिंदू विवाह कानून खटाई में पड़ गया है.

आज तक ब्‍यूरो
  • इस्लामाबाद,
  • 05 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

विभिन्न सरकारी विभागों के बीच उछाले जाते रहने से पाकिस्तान में हिंदू विवाह कानून खटाई में पड़ गया है.

एक समाचार पत्र ने अपने संपादकीय में कहा है कि मौजूदा नेशनल असेंबली ने अपने कार्यकाल में हालांकि कुछ महत्वपूर्ण कानून पारित किए हैं, फिर भी कुछ क्षेत्रों में जहां कानून की अत्यंत दरकार है इसका प्रदर्शन असंतोषजनक बना हुआ है.

कम से कम 176 प्राइवेट मेंबर विधेयक मंजूरी के लिए लटके हुए हैं. इनमें से कई तो 2008 के हैं. इस बात का उल्लेख करते हुए कि असेंबली का कार्यकाल अब कुछ ही दिनों का रह गया है इसलिए इनके पारित हो कर कानून बनने के आसार क्षीण हैं.

Advertisement

अखबार ने लिखा है कि लटके हुए विधेयकों में से कई लंबे समय से लंबित मुद्दों से जुड़े हैं जिन पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement