Advertisement

दिल्ली: जामिया में CAA और NRC के विरोध में अनोखा प्रदर्शन, वीडियो वायरल

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में 15 दिसंबर से प्रदर्शन हो रहा है. यहां हजारों की संख्या में महिलाएं, स्टूडेंट और अन्य प्रदर्शनकारी लगातार डटे हुए हैं.

CAA के विरोध में प्रदर्शन (फोटो-PTI) CAA के विरोध में प्रदर्शन (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

  • जामिया में प्रदर्शनकारियों ने डांस के जरिए किया प्रोटेस्ट
  • शाहीन बाग में बीते एक महीने से चल रहा है प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ दिल्ली के जामिया में कुछ अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी डांस के जरिए प्रोटेस्ट करते नजर आए.

उन्होंने 'वी द पीपुल ऑफ इंडिया' बैनर के साथ स्टेज पर ' हम लेकर रहेंगे आजादी' धुन पर डांस करके विरोध जताया. वहीं, शाहीन बाग में बीते एक महीने से चल रहे प्रोटेस्ट के दौरान सोमवार को कव्वाली का आयोजन हुआ.

Advertisement

बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग पर 15 दिसंबर से प्रदर्शन हो रहा है. यहां पर हजारों की संख्या में महिलाएं, स्टूडेंट और अन्य प्रदर्शनकारी लगातार डटे हुए हैं. यहां बीते दिनों से कुछ नेता भी लगातार प्रदर्शनकारियों के पास जाकर वहां पर संबोधन कर रहे थे.

शशि थरूर पहुंचे थे शाहीन बाग

रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर जामिया यूनिवर्सिटी , शाहीनबाग और जेएनयू गए थे.  शशि थरूर ने शाहीन बाग में धरना-प्रदर्शन कर रही महिलाओं को साहसी बताया था. वहीं, जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए शशि थरूर ने कहा था कि CAA अलोकतांत्रिक और भेदभावपूर्ण है. यह भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा है.

दिल्ली हाई कोर्ट में हुई सुनवाई

इधर, CAA और NRC को लेकर बीते एक महीने से शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाला रास्ता बंद है.  इस समस्या पर दिल्ली हाई कोर्ट में जब मामले की सुनवाई हुई तो अदालत ने प्रशासन को कानून के मुताबिक काम करने को कहा है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- CAA: शाहीन बाग में दिखा अनोखा नजारा, यज्ञ-कीर्तन कर दिया सर्व धर्म समभाव का संदेश

कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह बड़ी पिक्चर देखें और आम लोगों के हित में काम करें. हालांकि, कोर्ट ने अपने आदेश में शाहीन बाग पर जारी धरने को खत्म करने की बात साफ तौर पर नहीं की है. कोर्ट की ओर से ना तो प्रदर्शन खत्म करने का आदेश दिया गया है और ना ही सड़क को तुरंत खोलने का आदेश दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement