Advertisement

यूपी: सफाईकर्मियों ने विधानसभा के सामने किया विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों ने राजधानी लखनऊ में विधानसभा के विरोध प्रदर्शन किया, जिस वजह से शुक्रवार दोपहर विधानसभा के पास ट्रैफिक जाम हो गया. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस वालों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

ये सफाईकर्मी राज्य में आचार संहित लागू होने से पहले अपनी मांग पूरी कराना चाहते हैं ये सफाईकर्मी राज्य में आचार संहित लागू होने से पहले अपनी मांग पूरी कराना चाहते हैं
सबा नाज़/बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों ने राजधानी लखनऊ में विधानसभा के विरोध प्रदर्शन किया, जिस वजह से शुक्रवार दोपहर विधानसभा के पास ट्रैफिक जाम हो गया. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस वालों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

पदोन्नति और पे-ग्रेड लागू करने की मांग
सफाईकर्मियों की मांग है कि राज्य सरकार इन्हें पदोन्नति देने का प्रस्ताव कैबिनेट से जल्द पास करे और उनके लिए 1900 रुपये का पे-ग्रेड लागू करे. इससे पहले इन सफाई कर्मचारियों ने अपनी इन्हीं मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास के घेराव का भी ऐलान किया था, लेकिन सरकार से आश्वासन मिलने के बाद वे पीछे हट गए थे.

Advertisement

सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष क्रांति सिंह का आरोप है कि सफाई कर्मचारियों से गांव में बंधुआ मजदूर की तरह काम लिया जाता है. उन्होंने कहा कि अपना पैसा पाने के लिए उन लोगों को अपने पेरोल पर प्रधान से दस्तखत कराना होता है, जिसकी वजह से उनका उत्पीड़न किया जाता है.

आचार संहित लागू होने से पहले पूरी कराना चाहते हैं मांग
बता दें कि सफाई कर्मचारियों की मांग बहुत पुरानी है और अब उन्हें यह चिंता सताने लगी है कि अगर विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो गई, तो आचार संहिता लागू होने की वजह से राज्य सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर पाएगी. इसलिए वह दबाव बना रहे हैं कि चुनाव की घोषणा होने से पहले ही राज्य सरकार उनकी मांग कैबिनेट की बैठक में मंजूर कर दे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement