Advertisement

नागरिकता कानून के खिलाफ पटना में जमकर बवाल, मीडिया की 6 बाइक फूंकीं

पटना में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. हजारों की संख्या में पटना के करगिल चौक पर इकट्ठा प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की.

CAA के खिलाफ पटना में प्रदर्शन (Photo- Aajtak) CAA के खिलाफ पटना में प्रदर्शन (Photo- Aajtak)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

  • नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पटना में विरोध
  • आधा दर्जन मीडियाकर्मियों की बाइक में लगाई आग

बिहार के पटना में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. हजारों की संख्या में पटना के करगिल चौक पर इकट्ठा प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की. कवरेज के लिए आए करीब आधा दर्जन मीडियाकर्मियों की बाइक में आग लगा दी. पुलिस हेल्पलाइन पोस्ट को फूंक दिया. सैकड़ों गाड़ियों के शीशे तोड़े. बाद में भीड़ कंट्रोल करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.

Advertisement

करगिल चौक पर नागरिकता संशोधन कानून के संसद से पास होने के विरोध में प्रदर्शनकारी शाम से ही इकट्ठा होने लगे थे. देखते ही देखते भारी संख्या में युवा प्रदर्शनकारियों ने पहुंचकर हालत को अराजक बना दिया. पुलिस के सामने ही वो गाड़ियों को निशाना बनाते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. अशोक राजपथ की तरफ से आए प्रदर्शनकारी बाद में उधर से गुजर रही गाड़ियों के शीशे तोड़ने लगे.

मीडियाकर्मियों की बाइक में आग

चेक पोस्ट के पास लगी मीडियाकर्मियों की बाइक में आग लगा दी. पुलिस चेकपोस्ट में पहले जमकर तोड़फोड़ की गई और फिर उसमें आग लगा दी. चेकपोस्ट में कई महिला पुलिसकर्मी थीं, जिन्हें चोटें आई हैं. एक डीएसपी घायल हुआ है और एक राहगीर का सिर फट गया. दोनों तरफ से रोड़े और पत्थर चले, जिससे कई घायल हो गए.

Advertisement

बताया जा रहा था कि इस प्रदर्शन की रूपरेखा शुक्रवार को ही तय हो गई थी, लेकिन इस प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त बल मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से प्रदर्शनकारियों ने खूब उत्पात मचाया. हालात को बेकाबू होता देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की. प्रदर्शनकारियों की भीड़ लौटते हुए भी अशोक राजपथ पर तोड़फोड़ करती गई. उत्पात होने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement