Advertisement

कश्मीर में फिर लहराया गया ISIS का झंडा

कश्मीर में एक बार फिर आतंकी संगठन ISIS का झंडा लहराया गया है. शुक्रवार को श्रीनगर में कुछ लोगों ने ISIS का झंडा लहराया है. राज्य के प्रशासन को इस तरह के प्रदर्शन की आशंका थी, जिसे रोकने के लिए सादी वर्दी ने जवान तैनात किए गए थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनकी मौजूदगी के बावजूद ये जुर्रत की.

नकाबपोशों ने ISIS का झंडा लहराया नकाबपोशों ने ISIS का झंडा लहराया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

कश्मीर में एक बार फिर आतंकी संगठन ISIS का झंडा लहराया गया है. शुक्रवार को श्रीनगर में कुछ लोगों ने ISIS का झंडा लहराया है. राज्य के प्रशासन को इस तरह के प्रदर्शन की आशंका थी, जिसे रोकने के लिए सादी वर्दी ने जवान तैनात किए गए थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनकी मौजूदगी के बावजूद ये जुर्रत की. ISIS के खिलाफ मुस्लिमों का कैंपेन

Advertisement

झंडा लहराने के साथ ही ISIS और अल कायदा के समर्थन में नारे भी लगाए गए. प्रदर्शनकारियों ने पुराने श्रीनगर के जामिया मस्जिद इलाके में ISIS का झंडा लहराया. शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने झंडा लहराने की हरकत की. झंडा लहराने वाले युवकों ने नकाब पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान ना की जा सके. हालांकि राज्य की पुलिस ने इस तरह की घटना से इनकार किया है.

इससे पहले इस महीने के पहले हफ्ते में श्रीनगर में ISIS का झंडा लहराया गया था. ईद की नमाज के बाद कुछ लोगों ने खुलेआम ISIS का झंडा दिखाया था. जुलाई महीने में भी इसी तरह का प्रदर्शन श्रीनगर में देखा गया था. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था. अब तक श्रीनगर में चार बार ISIS का झंडा फहराने की घटना हो चुकी हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने इस तरह की बढ़ती घटना पर चिंता जताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement