Advertisement

महिलाओं के लिए 'काल' बन चुका साइको किलर गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में आतंक का पर्याय बन चुके एक साइको किलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चार से अधिक महिलाओं की हत्या करने वाले इस किलर ने अब तक कई महिलाओं को अपना निशाना बनाया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया. इससे पूछताछ की जा रही है.

साइको किलर जावेद उर्फ अनीस साइको किलर जावेद उर्फ अनीस
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 29 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

यूपी के बिजनौर में आतंक का पर्याय बन चुके एक साइको किलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चार से अधिक महिलाओं की हत्या करने वाले इस किलर ने अब तक कई महिलाओं को अपना निशाना बनाया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया. इससे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर में इस साइको किलर ने पिछले डेढ़ महीने से पुलिस की नाक में दम कर रखा था. जिले के साहनपुर गांव के रहने वाले इस किलर का नाम जावेद उर्फ अनीस है. इसने अकबरी, लाली देवी, नूरजहां और गंगोत्री देवी नामक महिलाओं को मौत के घाट उतारा था, जबकि छह से अधिक महिलाएं घायल किया था.

इस किलर के खौफ का आलम ये था कि पुलिस की 6 टीम इसको पकड़ने में लगी थी. गांव के लोग रात में पहरेदारी करने लगे थे. आरोपी ने नूरजहां नामक महिला की हत्या के दौरान उसका मोबाइल फोन लूट लिया था. उसका इस्तेमाल करने लगा था. यही मोबाइल महिला की हत्या की छानबीन कर रही पुलिस के लिए जरिया बन गया.

पुलिस को एक स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी आरोपी का सुराग मिला. इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को इसको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के माने तो जावेद नशे के बाद महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. डंडे-पत्थर से वारकर उनको मौत के घाट उतार देता था.

एसपी उमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी ने पिछले कुछ समय में कई महिलाओं को अपना निशाना बनाया था. इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई थी. इसी बीच हत्या के एक केस की तहकीकात के दौरान इसका सुराग मिल गया और इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement