Advertisement

नेपाल के बाद अब इस देश में बैन हो गया PUBG Mobile

मल्टी प्लेयर ऑनलाइ मोबाइल गेम PUBG अब चीन से बैन हो चुका है. हालांकि कंपनी ने पबजी मोबाइल यूजर्स को एक नए गेमिंग ऐप पर माइग्रेट कर दिया है.

PUBG PUBG
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

पॉपुलर मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम PUBG Mobile को चीन में बंद कर दिया गया है. इसकी वजह रेवेन्यू है. कंपनी को सरकार से रेवेन्यू जेनेरेट करने के लिए लाइसेंस नहीं मिला था. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Tencent ने पबजी मोबाइल के यूजर्स को Heping Jingying या Elite Force for peace नाम के गेम पर माइग्रेट कर रही है.

टेनसेंट  बड़ी कंपनी है और इसके अंदर कई ऐप्स आते हैं. इनमें ही एक Helping Jingying नाम का बी ऐप है और इस ऐप से पैसे कमाने के लिए कंपनी को लाइसेंस मिल चुका है.

Advertisement

चीन में भी पबजी बैन को लेकर भी राष्ट्रवाद का एंगल दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस गेम को वहां की लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स के सम्मान में ये ऐप है और इसका थीम एंटी टेररिज्म है. चूंकि पबजी मोबाइल में ऐसा कुछ नहीं था इसलिए एक्स्पर्ट्स का मानना है कि उसे मोनेटाइजेशन के लिए लाइसेंस नहीं मिला.

गौरतलब है कि प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड यानी PUBG पिछले महीने मार्च में लॉन्च हुआ था और यह काफी पॉपुलर हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में इस गेम के 70 मिलियन प्लेयर्स हैं और इनकी वजह से In app purchase के जरिए कंपनी 1.8 बिलियन से लेकर 1.48 बिलियन तक की कमाई कर सकती थी.

भारत में भी कुछ जगहों पर पबजी को बैन किया गया है और इसे बैन करने की मांग भी होती रही है. हालांकि यहां पबजी बैन होने की वजह बिल्कुल अलग है. रिपोर्ट के मुताबिक इराक के भी ज्यादातर इलाकों में इसे बैन किया गया है. भारत में हाल ही में टिक टॉक भी बैन हुआ था, हालांकि बाद में इस ऐप से बैन हटा लिया गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement