Advertisement

पुडुचेरी के CM नारायणसामी के बिगड़े बोल, LG किरण बेदी को बताया ‘राक्षस’

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी और उपराज्यपाल  किरण बेदी के बीच खींचतान उसी दिन से जारी है जब से उन्होंने पदभार संभाले. दोनों तरफ़ से ज़ुबानी तीर भी आए दिन चलते रहते हैं. मुख्यमंत्री नारायणसामी ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते किरण बेदी के लिए विवादित बयान दिया.

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी (IANS) पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी (IANS)
लोकप्र‍िया वासुदेवन
  • पुडुचेरी,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

  • किरण बेदी का पलटवार- ‘राक्षस’ सब कुछ अपने लिए चाहते हैं
  • नारायणसामी- किरण बेदी सभी योजनाओं को रोक देती हैं
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी और उपराज्यपाल  किरण बेदी के बीच खींचतान उसी दिन से जारी है जब से उन्होंने पदभार संभाले. दोनों तरफ़ से ज़ुबानी तीर भी आए दिन चलते रहते हैं. मुख्यमंत्री नारायणसामी ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते किरण बेदी के लिए विवादित बयान दिया.

सीएम नारायणसामी ने कहा, “केंद्र सरकार ने यहां एक ‘राक्षस’ को बिठाया हुआ है. हम मंत्री 24 घंटे काम करने को तैयार है लेकिन वो सभी योजनाओं को रोक देती है. चाहें वो गरीबों को चावल बांटने की योजना हो या पर्यटन से जुड़े प्रोजेक्टों के लिए केंद्र सरकार से फंड लेना हो, वो दिल्ली जाती हैं और फंड आवंटन रूकवा देती हैं.”

Advertisement

सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की वाणी वंदना के साथ शुरू हुआ साहित्य आजतक 2019

किरण बेदी ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार किया, उन्होंने कहा, “‘राक्षस’ लोगों के बड़े हित में काम नहीं करते. ‘राक्षस’ सब कुछ अपने लिए चाहते हैं. और लोगों को डराते हैं. ऐसे में जनसेवक लोगों की रक्षा के लिए कर्तव्यबद्ध है और साथ ही कहीं भी फिजूलखर्ची या बर्बादी दिखती है तो उसे रोकें. ये शांत रहने वाले लोगों की बड़ी संख्या के लिए है.”

किरण बेदी ने कहा, “आर्थिक दबाव की स्थिति में जनसेवकों का ये काम है कि वो देखें पैसे का अधिक से अधिक सदुपयोग हो. साथ ही जनता के लाभ के लिए ही उसका इस्तेमाल हो और बीच में कहीं लीकेज ना हो.”

साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें

उपराज्यपाल ने कहा, “अधिकारी चाहे हमेशा लाभार्थी लोगों को सार्वजनिक तौर पर विस्तार से नहीं बताते हों कि उनके लिए क्या अच्छा किया गया, कैसे किया गया और क्यों किया गया. इसलिए हो सकता है कि वो पूरे तथ्यों से अवगत ना हों.”   

Advertisement

किरण बेदी ने पुडुचेरी में जल स्तर सुधरने का हवाला देते हुए कहा कि बड़े सामूहिक प्रयास से ये सब को लाभ पहुंचाने का कारण बना. इससे वहां कृषि, पीने के पानी, बेहतर साफ सफाई के लिए अधिक पानी उपलब्ध होगा.

साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें

उपराज्यपाल ने शहरी नालों की सफाई चंदा देने वालों की मदद से कराने का हवाला भी दिया. उन्होंने कहा कि इससे सरकार पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ा. किरण बेदी ने कहा कि इस कदम से निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या कम होगी और संपत्ति को कम नुकसान पहुंचेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement