Advertisement

पूजा बनर्जी ने छोड़ा सीरियल वैष्णो देवी, कर रही हैं बेबी प्लान?

पूजा बनर्जी ने एक्टर कुणाल वर्मा से लॉकडाउन में शादी की थी. ये दोनों के लिए काफी अलग एक्सपीरियंस था. अब पूजा को ऐसा लगता है कि उन्हें अपनी शादी को टाइम देना चाहिए. साथ ही पूजा ने हिंट दिया है कि वे बेबी प्लान कर रही हैं.

पूजा बनर्जी पूजा बनर्जी
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में पूजा बनर्जी ने हाल ही में एंट्री की थी. वे इस शो में माता वैष्णो देवी का किरदार निभा रही थीं. लेकिन फिर लॉकडाउन की वजह से इस शो की शूटिंग रुक गई. अब फिर से सीरियल्स की शूटिंग शुरू होने जा रही है लेकिन पूजा बनर्जी ने ये निर्णय लिया है कि वो अब सीरियल का हिस्सा नहीं बनेंगी.

Advertisement

आजतक ने पूजा से इस बारे में बात की तो पूजा ने बताया, “हां अभी मैंने इस शो में शुरुआत की थी लेकिन फिर लॉकडाउन हो गया. कोरोना की वजह से सबकुछ बंद हो गया. अब मैंने समझा है कि मुझे अब काम नहीं करना है क्योंकि हाल ही में मेरी शादी हुई है और मुझे अपनी शादी को समय देना है. इसलिए मैंने शो छोड़ने का निर्णय लिया और हां मेरा पर्सनल रीजन भी है.” आगे पूजा ने बताया, “अभी मैं थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हूं और आगे के कुछ महीने या कहलो ये पूरा साल मैं काम नहीं करूंगी.”

पूजा बनर्जी ने एक्टर कुणाल वर्मा से लॉकडाउन में शादी की थी. ये दोनों के लिए काफी अलग एक्सपीरियंस था. अब पूजा को ऐसा लगता है कि उन्हें अपनी शादी को टाइम देना चाहिए और इस समय को एन्जॉय करना चाहिए क्योंकि लॉकडाउन की वजह से वो अपनी फैमिली को पूरा टाइम दे पा रहीं हैं.

Advertisement

मास्क लगाकर हुआ मेकअप, ऐसे शुरू हुई शो प्यार की लुका छुपी की शूटिंग

जल्द ही पूजा फैन्स को दे सकती हैं गुड न्यूज?

वैसे पूजा ने हिंट भी दे दिया है कि वो जल्द बेबी प्लान कर सकतीं है. पूछने पर उन्होंने बताया, 'कोरोना ही अहम रीजन नहीं है मेरा शो छोड़ने का क्योंकि प्रोडक्शन हाउस ने तो सारी सावधानी ली है लेकिन मेरा पर्सनल रीजन है.' पूजा बनर्जी ने बेबी प्लान पर हंसते हुए कहा, “हां लेट्स सी, आगे देखते है.”

हॉलीवुड से शुरुआत, फिर भी बॉलीवुड ने नहीं स्वीकारा, गौरव चोपड़ा हुए नेपोटिज्म का शिकार

तो शो को बाय बाय कहने का ये पर्सनल रीजन कहीं उनकी प्रेगनेंसी से तो नहीं जुड़ा हुआ है ? बता दें कि मां वैष्णो देवी के किरदार के लिए अब रुबीना दिलैक का नाम सामने आ रहा है. माना जा रहा है कि रुबीना ही नई माता वैष्णो देवी होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement