Advertisement

पुजारा ने ठोका लगातार तीसरा शतक, विजाग में 119 रनों की पारी खेलकर हुए आउट

चेतेश्वर पुजारा ने मैदान पर उतरते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पुजारा भारत के लिए पांचवें सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विजाग में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की.

चेतेश्वर पुजारा चेतेश्वर पुजारा
अमित रायकवार
  • विशाखापटनम,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

चेतेश्वर पुजारा का शानदार फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी जारी रहा. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक छक्का लगाकर पूरा किया. उनका लगातार तीसरा शतक था. चेतेश्वर पुजारा 119 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. उन्होंने अपने इस शतक में 12 चौके और दो छक्के लगाए. पुजारा और विराट के बीच शानदार 226 रनों की साझेदारी हुई. पुजारा के ये लगातार तीसरा टेस्ट शतक लगाया.

Advertisement

पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 3000 रन
चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने ये कारनामा 44वें टेस्ट की 67वीं पारी में किया.  भारतीय बल्लेबाजोें में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं. वीरू ने 34वें टेस्ट की 55वीं पारी में 3000 रन पूरे किए थे.

पुजारा ने की सचिन-द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी

टेस्ट क्रिकेट में तीन हजार रन पूरे करने के मामले में पुजारा भले ही सचिन और द्रविड़ के बराबर पहुंच गए हों. लेकिन अभी वो पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, और गौतम गंभीर से पीछे हैं. सहवाग ने सबसे तेज 55 टेस्ट पारियों में 3000 टेस्ट रन पूरे किए थे. मोहम्मद अजहरूद्दीन का नंबर दूसरा है, उन्होंने 64 पारियों में 3000 के आंकड़े को पार किया था. गावस्कर तीसरे नंबर पर रहे जिन्होंने 66 पारियों में अपने 3000 रन पूरे किए थे. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 66 पारियों में 3000 टेस्ट रन बनाए. सचिन और द्रविड़ ने 67वीं टेस्ट पारी में अपने 3000 रन पूरे किए थे.

 शानदार फॉर्म में हैं पुजारा
चेतेश्वर पुजारा शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. पुजारा ने सबसे ज्यादा 373 रन बनाए थे. जिसमें उनका एक शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल थे. इसके अलावा इग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला खूब चला था. पुजारा ने पहली पारी में शानदार 124 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement