Advertisement

सलमान की बहन संग शादी रचाने वाले एक्टर पुलकित सम्राट की शादी टूटी

पिछले साल गोवा में 3 नवंबर को सलमान की राखी बहन श्वेता रोहिरा शादी के बंधन में बंधने वाले एक्टर पुलकित सम्राट की शादी एक साल के बाद टूट गई है.

श्वेता रोहिरा और पुलकित सम्राट श्वेता रोहिरा और पुलकित सम्राट
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

पिछले साल गोवा में 3 नवंबर को सलमान की राखी बहन श्वेता रोहिरा शादी के बंधन में बंधने वाले एक्टर पुलकित सम्राट की शादी एक साल के बाद टूट गई है.

श्वेता और पुलकित सम्राट पिछले साल ही गोवा में शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधे. इस शादी खुद सलमान खान ने श्वेता रोहिरा का कन्यादान किया था. सलमान खान के अलावा उनके भाई अरबाज खान भी इस शादी का हिस्सा बने थे. खबरों की मानें तो इस शादी के टूटने की वजह पुलकित का परिवार बताया जा रहा है. बॉम्बे टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, जब से पुलकित अपने परिवार संग दिल्ली में रह रहे हैं अपनी शादी की सालगिरह भी सेलिब्रेट नहीं की. पुलकित कई महीनों से दिल्ली में अपने परिवार संग रह रहे हैं वहीं श्वेता मुंबई में रह रही हैं. खबर के मुताबिक जब पुलकित अपने शूट्स के लिए मुंबई आते हैं तब भी वह श्वेता से नहीं मिलते.

Advertisement

श्वेता ने खुद अपने रिश्ते के टूटने के बारे में कहा, हम दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं. पुलकित ने मुझे कहा कि वह मुझसे अपने परिवार के चलते अलग हो रहे हैं. हमारे लिए हमारे परिवार बहुत अहमियत रखते हैं. वे हमारी लाइफलाइन हैं. आजतक पुलकित जो भी मेरे से चाहा मैंने उसे दिया. उन्होंने परिवार के लिए मुझे छोड़ दिया.

पुलकित सम्राट ने साल 2012 में फिल्म 'बिट्टू बॉस' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद वह 'फुकरे', 'बंगीस्तान' , 'जय हो' और 'डॉली की डोली' जैसी फिल्मों में नजर आए. इनदिनों पुलकित उर्वशी रौतेला संग फिल्म 'सनम रे' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement