Advertisement

8 महीने में इस टॉफी की बिक्री ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड

एक कैंडी ने लॉन्च के 8 माह के भीतर ही 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है और वो भी सिर्फ माउथ पब्लिसिटी के दम पर. क्या आपने इसे टेस्ट किया है...

Pulse Candy Pulse Candy
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

जब मैंने पहली बार इस कैंडी को टेस्ट किया तो बहुत अच्छा लगा. फिर तो बस एक से बात नहीं बात नहीं बनती और लेने के बाद दो-चार तो मैं आराम से एंजॉय करता हूं.

वैसे मुझे नहीं पता था कि इस टॉफी को टेस्ट सभी को इतना पसंद आ रहा है क्योंकि इससे जुड़ी जो खबर आ रही है, वह वाकई चौंकाने वाली है.

Advertisement

देखो, अब ये मत कहना कि आपने पल्स नहीं खाई?
हो सकता है कि आपको विदेशी, डार्क, कॉफी और मंहगी चॉकलेट्स पसंद आती हों, और आप पल्स चॉकलेट को तरजीह न देते हों, लेकिन विश्वास मानिए कि धरमपाल सत्यपाल (DS) ग्रुप की पल्स कैंडी ने चॉकलेट और कैंडी जगत में तूफान ला दिया है, और हम इसमें अपनी ओर से कुछ जोड़ नहीं रहे हैं.

कच्चे आम के फ्लेवर वाले पल्स ने लोगों के दिलों को कुछ ऐसे जीता है कि लोग इसे 2-4 के बजाय सैकड़ों की संख्या में खरीद रहे हैं. इस कैंडी की कीमत 1 रुपये है, इस कैंडी के सप्लाई और डिमांड के बीच गैप इतना अधिक बढ़ गया है कि हमारे आसपास के जनरल स्टोर्स और पान की दुकानों पर यह मिल नहीं रहा है, और कहीं-कहीं तो यह 1.50 रुपये में बिक रही है.जबकि इसका एमआरपी एक रुपया है.

Advertisement

पल्स कैंडी के निर्माता DS ग्रुप ने इस कैंडी लॉन्च के 8 माह के भीतर ही 100 करोड़ का कारोबार कर लिया. इस बाबत एक रिपाेर्ट इकोनॉमिक टाइम्स में भी छपी है और इसके निर्माता कहते हैं कि इसने कोका-कोला के कोक जीरो नामक डाइट ड्रिंक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

नोएडा में स्थित इस ग्रुप ने पल्स कैंडी को सिर्फ राजस्थान, दिल्ली और गुजरात में ही लॉन्च किया था, और इस कैंडी की पॉपुलैरिटी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस पूरे प्रकरण की सबसे अच्छी और अलहदा बात है कि इसके लिए उन्होंने किसी विज्ञापन या पब्लिसिटी का सहारा नहीं लिया है. यह सब-कुछ मुंहबोली पब्लिसिटी से होते हुए देखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement