Advertisement

पुलवामा में लश्कर का टॉप कमांडर ढेर, सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को घेरा

मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद जवानों ने इस गांव को घेर लिया. इसके बाद सुरक्षा जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. आपको बता दें कि पिछले सप्‍ताह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था, जबकि दो आतंकी जख्मी हालत में भाग निकले थे.

आतंकी अयूब ललहारी आतंकी अयूब ललहारी
साद बिन उमर
  • ,
  • 16 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के बंदेरपुरा गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्‍कर का टॉप कमांडर अयूब ललहारी मारा गया. सुरक्षाबलों ने दो अन्‍य आतंकियों को भी घेर रखा है. वहीं इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जवान के भी घायल होने की खबर है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, पुलवामा के बाबगूम कोएल इलाके में यह मुठभेड़ बुधवार दोपहर को शुरू हुई. तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद जवानों ने इस गांव को घेर लिया. इसके बाद सुरक्षा जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

आपको बता दें कि पिछले सप्‍ताह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था, जबकि दो आतंकी जख्मी हालत में भाग निकले थे. बताया जा रहा है कि भागे आतंकियों में इस एनकाउंटर में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर अयूब ललहारी भी शामिल था. वहीं एक और आतंकी रहमान भी फरार हो गया था. अयूब पुलवामा का ही रहने वाला था, वहीं रहमान पाकिस्तानी आतंकी है. वहीं पिछले एनकाउंटर में मारा गया आतंकी लश्कर के अबु इस्माइल ग्रुप का उमर था. सुरक्षाबलों ने मौके से एक AK-47 भी बरामद की थी. पिछले ऑपरेशन में पुलिस, CRPF और 50 आरआर के जवान शामिल थे.

Advertisement

पहले भी मिली कामयाबी

वहीं इससे पहले अगस्‍त महीने की शुरुआत में भी सुरक्षाबलों के साथ हाकरीपोरा गांव में मुठभेड़ में लश्कर कमांडर अबु दुजाना मारा गया था. दुजाना के साथ एक स्थानीय आतंकी आरिफ ललहारी भी मारा गया था. सुरक्षाबलों ने उस घर को आग लगा दी थी जिसमें आतंकियों के छिपे होने की खबर थी. अबु दुजाना लश्कर का टॉप कमांडर था. पिछले कई महीनों से सुरक्षाबलों ने दुजाना को मारने के लिए कई ऑपरेशन चलाए थे. उसपर सुरक्षाबलों ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement