Advertisement

पूरा हुआ बदला, सेना ने एक-एक कर 100 दिन में ऐसे निपटाए पुलवामा के पापी

पहले हमले के सौ घंटे के भीतर जैश के स्थानीय कमांडर को मारा गया और आज उस आतंकी को भी ढेर कर दिया गया है जिसकी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था. सुरक्षाबलों ने कैसे उन आतंकियों की कमर तोड़कर रख दी, जिनका हाथ पुलवामा आतंकी हमले में था.

पुलवामा का एक-एक बदला पूरा (फोटो: रॉयटर्स) पुलवामा का एक-एक बदला पूरा (फोटो: रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने जो हमला किया था उसे देश अभी तक नहीं भूला है. इस कायराना हमले में आतंकियों ने CRPF के 40 जवानों को मार दिया था. हमले के अगले ही दिन CRPF ने ट्विटर पर ऐलान किया था, हम भूलेंगे नहीं...बख्शेंगे नहीं. ऐसा ही कुछ हुआ भी है. पहले हमले के सौ घंटे के भीतर जैश के स्थानीय कमांडर को मारा गया और आज उस आतंकी को भी ढेर कर दिया गया है जिसकी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था. एक बार समझें अबतक सुरक्षाबलों ने कैसे उन आतंकियों की कमर तोड़कर रख दी, जिनका हाथ पुलवामा आतंकी हमले में था.

Advertisement

पुलवामा आतंकी के बाद इनसे जुड़े जिन बड़े नामों को ढेर किया गया है उनमें ये शामिल हैं..

  • आदिल अहमद डार
  • मुद्सिर खान
  • कामरान उर्फ राशिद गाजी
  • सज्जाद भट्ट (जिसकी गाड़ी थी)

100 घंटे में मारा गया था कामरान

14 फरवरी को आतंकी हमला हुआ, 15 फरवरी को CRPF ने बदले का वादा किया. 18 फरवरी को सुरक्षाबलों ने इस हमले के मुख्य साजिशकर्ता और जैश के स्थानीय कमांडर गाजी राशिद उर्फ कामरान को मौत के घाट उतार दिया था. उसने ही पूरी प्लानिंग की थी, इसलिए सुरक्षाबलों ने पहले उसे ही निपटाया.

27 फरवरी को वायुसेना ने की स्ट्राइक

27 फरवरी की रात पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा. पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के अड्डे पर वायुसेना ने घुसकर एयरस्ट्राइक की थी. कहा गया था कि इसमें 300 से अधिक जैश के आतंकी मारे गए थे. वायुसेना ने मारे गए आतंकियों की संख्या के तो नहीं बल्कि एयरस्ट्राइक के सबूत देश के सामने भी रखे थे. इसके अलावा विंग कमांडर अभिनंदन तो पाकिस्तान के विमान को खदेड़ने उनके घर में ही घुस गए थे.

Advertisement

मार्च में मार गिराया था जिला कमांडर

जैश-ए-मोहम्मद का डिस्ट्रिक्ट कमांडर मुदस्सिर खान भी मार्च में मारा गया था. पुलवामा में आतंकियों की मदद इसने ही की थी और पूरे प्लान को लागू करवाया था. मुदस्सिर के साथ तीन अन्य आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया गया था.

जिसकी गाड़ी का हुआ था इस्तेमाल, उसे भी किया ढेर

अब सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में उस आतंकी सज्जाद भट्ट को भी मौत के घाट उतार दिया है. जिसकी गाड़ी का इस्तेमाल पुलवामा आतंकी हमले में किया गया था. इसी गाड़ी से जैश आतंकी ने CRPF के काफिले पर हमला किया था. जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे.

15 फरवरी को CRPF की तरफ से एक ट्वीट किया गया था. CRPF ने अपने ट्विटर पर लिखा था ‘’ हम भूलेंगे नहीं, हम बख्शेंगे नहीं: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को हम सलाम करते हैं और उनके परिवार वालों के साथ खड़े हैं. इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा.’’

इन सभी आतंकियों के अलावा जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर पर भी भारत ने कार्रवाई की. इसी कूटनीति के दम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement