Advertisement

J-K: पुलवामा आतंकी हमले में शामिल जैश का एक और आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले के एक आरोपी को NIA ने गिरफ्तार किया है. एनआईए का कहना है कि इस गिरफ्तार संदिग्ध का 14 फरवरी के पुलवामा हमले से कोई लेना देना नहीं है. यह शख्स पुलवामा में हुए एक अन्य हमले में शामिल रहा है और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार शख्स का नाम मुजफ्फर अहमद भट है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम (फाइल फोटो) राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम (फाइल फोटो)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले के एक आरोपी को NIA ने गिरफ्तार किया है. एनआईए का कहना है कि इस गिरफ्तार संदिग्ध का 14 फरवरी के पुलवामा हमले से कोई लेना देना नहीं है.

एनआईए सूत्रों के मुताबिक यह शख्स पुलवामा में हुए एक अन्य हमले में शामिल रहा है और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार शख्स का नाम मुजफ्फर अहमद भट है.

Advertisement

जांच से पता चला कि मुजफ्फर भट मुख्य आरोपी मुदस्सिर अहमद (अब मृत) के साथ व्हाट्सएप पर नियमित संपर्क में था. एनआई ने सोमवार को मुजफ्फर भट को कोर्ट में पेश किया जहां उसे 9 दिन की हिरासत मिल गई.

बता दें कि यह मामला आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लोगों की भर्ती करके, भारत में जैश के आधारों को मजबूत करने से संबंधित है.

जैश से जुड़े लोगों पाकिस्तान में बैठक कर इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. एनआईए ने पहले इस मामले में 3 आरोपियों सज्जाद अहमद खान, बिलाल मीर और तनवीर अहमद गनी को गिरफ्तार किया था जो अब न्यायिक हिरासत में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement