Advertisement

JEE Mains टॉपर बनें पुणे के संकल्प गौर

इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिलों के लिए जेईई मेन्स 2015 की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल मेन्स एग्‍जाम में पुणे के संकल्प गौर ने 360 नंबरों के साथ टॉप किया है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिलों के लिए जेईई मेन्स 2015 की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल मेन्स एग्‍जाम में पुणे के संकल्प गौर ने 360 नंबरों के साथ टॉप किया है.

345, मुंबई के तनुज ने 335, ऋषभ शाह ने 332, इंदौर के सार्थक निझावान ने 326, भोपाल के पीयूष मल्‍होत्रा ने 322 मार्क्स हासिल किए हैं.

जेईई एडवांस के लिए इस बार कटऑफ 105 (जेनरल कैटेगरी), 70 (ओबीसी), 50 (एससी) और 44 (एसटी) रखा गया है.

Advertisement

इस साल मेन्स की परीक्षा में करीब 13.56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 3,16,000 फीमेल कैंडिडेट्स हैं. रिजल्ट दो स्टेज में आउट हुआ है. पहले स्टेज में स्कोर कार्ड आउट किया गया है.

इस बार कटऑफ पिछली बार की अपेक्षा कम है , जिसकी वजह फिजिक्स के पेपर का लेवल बहुत टफ होना बताया जा रहा है. मेन्स की आंसर की को लेकर कुछ आपत्तियां भी की गई थी लेकिन उन्हें बोर्ड ने नहीं माना था.

रिजल्‍ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement