
पुणे में कोंढवा बुद्रुक इलाके की बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल से गिरकर एक ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई. हादसे से पहले बच्ची गैलरी में खेल रही थी. बताया जा रहा है कि सातवीं मंजिल की गैलरी का शीशा निकला हुआ था. मृत बच्ची का मिती जैन है.
इलाके की शांतिनगर सोसायटी में स्थित बहुमंजिला इमारत की गैलरी के शीशों में काली फिल्म लगाने का काम रविवार को शुरू हुआ था. फ्लैट नंबर 702 की गैलरी का शीशा ब्लैक फिल्म लगाने के लिए बिल्डर के लोगों ने निकाल रखा था.
शनिवार को मिती जैन खेलते हुए गैलरी में पहुंची. उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि शीशा निकाला हुआ है. किसी को कुछ समझ आता इससे पहले ही मिती जैन नीचे गिर गई.
बच्ची के परिजन और सोसायटी के लोग तुरंत घायल बच्ची को लेकर भारती विद्यापीठ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.