Advertisement

पुणेः 10 साल बाद कागजों ने खोला कत्ल का राज

पुणे में 10 साल पुराने एक कत्ल के राज से पर्दा उठा है. पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी ने एक फ्लैट अपने नाम करवाने के लिए नकली दस्तावेज बनवाए और फिर उन नकली दस्तावेजों की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया.

10 साल से पुलिस को गुमराह कर रहा था आरोपी 10 साल से पुलिस को गुमराह कर रहा था आरोपी
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 22 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

पुणे में 10 साल पुराने एक कत्ल के राज से पर्दा उठा है. पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी ने एक फ्लैट अपने नाम करवाने के लिए नकली दस्तावेज बनवाए और फिर उन नकली दस्तावेजों की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्त में आए आरोपी का नाम संतोष कातोरे है और वह सूर्यप्रकाश फाउंडेशन नाम की एक संस्था चलाता है. पुलिस के मुताबिक, संतोष के अर्चना सांगले नाम की एक महिला से प्रेम संबंध थे. अर्चना पहले से शादीशुदा थी. अर्चना का अक्सर अपने पति से झगड़ा होता था और इसी वजह से वह अपने पति से अलग हो गई.

Advertisement

15 दिसंबर 2005 में अर्चना और संतोष ने अपने नाम पर पुणे के पॉश बानेर इलाके में एक फ्लैट लिया और साथ रहने लगे. 4 नवंबर 2006 को अर्चना अचानक लापता हो गई. अर्चना के पिता ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया. जिसके बाद 26 मई 2007 को संतोष को हिरासत में भी लिया गया था.

सबूत नहीं होने की वजह से कर दिया रिहा
संतोष के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं होने की वजह से उसे रिहा कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, संतोष ने फ्लैट अपने नाम करवाने के लिए अर्चना के नाम पर दूसरी महिला के फर्जी कागजात बनवाए और 6 फरवरी 2012 को फ्लैट अपने नाम करवा लिया. इस मामले की पूछताछ में पुलिस को सुराग मिल गया.

फ्लैट बेचने को लेकर होता था झगड़ा
जिसके बाद पुलिस ने 17 जनवरी को संतोष को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी संतोष ने पुलिस को बताया कि फ्लैट बेचने को लेकर उन दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. संतोष ने अर्चना को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया और उसे कोल्हापुर स्थित एक मंदिर में दर्शन करवाने के लिए ले गया.

Advertisement

गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट
संतोष ने कबूल किया कि उसने अर्चना का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतारा था और उसकी लाश को मछिंद्रगढ़ किले में फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी के बयानों की तस्दीक कर रही है. बताते चलें कि 10 साल से पुलिस को गुमराह कर रहा आरोपी संतोष कातोरे सेक्स रैकेट में भी शामिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement