Advertisement

पुणे: टीचर ने डांट दिया तो छात्र ने किया जानलेवा हमला

छात्र का काम होता है गुरु के बताए रास्ते पर चलना. गुरु ही अपने छात्रों को अच्छे और बुरे का ज्ञान देता है. लेकिन महाराष्ट्र के पुणे में एक गुरु को अपने छात्र को ज्ञान देना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब छात्र ने तेजधार हथियार से अपने शिक्षकों पर जानलेवा हमला कर दिया.

पीड़ित टीचर अस्पताल में भर्ती हैं पीड़ित टीचर अस्पताल में भर्ती हैं
परवेज़ सागर/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

छात्र का काम होता है गुरु के बताए रास्ते पर चलना. गुरु ही अपने छात्रों को अच्छे और बुरे का ज्ञान देता है. लेकिन महाराष्ट्र के पुणे में एक गुरु को अपने छात्र को ज्ञान देना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब छात्र ने तेजधार हथियार से अपने शिक्षकों पर जानलेवा हमला कर दिया.

मामला पुणे के वाघोली इलाके का है. आरोपी लड़का जोगेश्वरी माता उच्च माध्यमिक स्कूल का छात्र है. बीते दिन, सुबह की प्रार्थना के दौरान स्कूल के टीचर छात्रों की चेकिंग कर रहे थे. उसी समय उन्होंने एक छात्र को बदमाशी करते हुए देख लिया.

Advertisement

दो शिक्षकों ने उस छात्र को शैतानी करने के लिए डांट दिया. इसके साथ ही स्कूल के नियमों के अनुसार उस छात्र के बढ़े हुए सिर के बालों को कटवाने के लिए कहा. सभी छात्रों के बीच शिक्षक से मिली यह नसीहत छात्र को बहुत नागवार गुजरी.

छात्र इस बात से बेहद गुस्से में आ गया. वह प्रार्थना खत्म होने का इंतजार करने लगा. जैसे ही प्रार्थना खत्म हुई. छात्र सीधा दोनों शिक्षकों के पास पहुंचा और उसने दोनों शिक्षकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी छात्र वहां से फरार हो गया.

स्कूल प्रशासन ने इस बात की सूचना फौरन पुलिस को दी. घटनास्थल पर मौजूद स्टाफ ने घायल शिक्षकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान एक शिक्षक को 16 टांके आए जबकि दूसरे शिक्षक को 5 टांके आए हैं. फिलहाल उन दोनों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, हमले के बाद से आरोपी छात्र फरार है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुटी गई है. छात्र के मिलते ही उसे बाल सुधार गृह भेज दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement